Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजमर्रा की 5 गलतियां रोक देती हैं बालों की ग्रोथ! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये मिस्टेक?

    क्या आप भी लंबे घने और मजबूत बालों का सपना देखते हैं लेकिन यह हकीकत बनता नजर नहीं आ रहा है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां कई बार हमें पता ही नहीं होता कि हमारी छोटी-छोटी आदतें (Hair Growth Mistakes) ही हमारे बालों की दुश्मन बन जाती हैं और अनजाने में बालों की ग्रोथ रुक जाती है। आइए जानें।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 08 Jun 2025 01:59 PM (IST)
    Hero Image
    बेहतर चाहिए बालों की ग्रोथ, तो भूलकर भी न करें 5 गलतियां (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी लंबे, घने और रेशमी बालों का सपना देखते हैं, लेकिन जब आइने के सामने आते हैं तो निराशा ही हाथ लगती है? अगर हां, तो हो सकता है आपके बालों की धीमी ग्रोथ के पीछे आपकी ही कुछ अनजाने में की गई गलतियां जिम्मेदार हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालों का बढ़ना सिर्फ अच्छे शैंपू या महंगे तेल पर निर्भर नहीं करता, बल्कि हमारी रोजमर्रा की आदतें भी इसमें बड़ा रोल प्ले करती हैं। कई बार हम ऐसी छोटी-छोटी मिस्टेक (Hair Care Mistakes) कर जाते हैं, जो जाने-अनजाने हमारे बालों की जड़ों को कमजोर कर देती हैं और उनकी कुदरती ग्रोथ को रोक देती हैं।

    आज हम आपको उन 5 गलतियों (Hair Growth Mistakes) के बारे में बताएंगे, जिनसे बचकर आप अपने बालों को नई जान दे सकते हैं और उन्हें तेजी से बढ़ने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

    गर्म पानी से हेयर वॉश

    क्या आपको भी गर्म पानी से बाल धोना पसंद है? अगर हां, तो बता दें कि ये आपके बालों के लिए अच्छा नहीं है। गर्म पानी आपके स्कैल्प के नेचुरल ऑयल्स को छीन लेता है, जिससे स्कैल्प रूखा और बेजान हो जाता है। ऐसे में, जब स्कैल्प हेल्दी नहीं होता, तो हेयर फॉलिकल्स कमजोर हो जाते हैं और बालों की ग्रोथ रुक जाती है। इसलिए, हमेशा गुनगुने या ठंडे पानी का इस्तेमाल करें, क्योंकि इससे बालों में चमक भी बनी रहती है।

    गीले बालों में कंघी करना

    नहाने के तुरंत बाद गीले बालों में कंघी करना एक बहुत बड़ी गलती है। गीले बाल सबसे कमजोर होते हैं और इस समय कंघी करने से वो आसानी से टूट जाते हैं। अगर आपको कंघी करनी ही है, तो चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें और धीरे-धीरे उलझनें सुलझाएं। बेहतर होगा कि बालों को हल्का सूखने दें और फिर कंघी करें।

    यह भी पढ़ें- बालों को बनाना है घना और मजबूत, तो हर हफ्ते बदल-बदलकर करें इन 3 Hair Oils का इस्तेमाल

    टाइट हेयरस्टाइल बनाना

    क्या आप हमेशा पोनीटेल या चोटी टाइट बांधकर रखते हैं? अगर हां, तो बता दें कि ये आपके बालों की जड़ों पर लगातार प्रेशर डालता है। इसे 'ट्रैक्शन एलोपेसिया' कहते हैं, जिससे बाल कमजोर होकर टूटते हैं और बालों की ग्रोथ रुक जाती है। ढीले हेयरस्टाइल अपनाएं और बालों को कभी-कभी खुला भी छोड़ दें।

    हीट स्टाइलिंग से नुकसान पहुंचाना

    हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर, कर्लिंग आयरन- ये सब आपके बालों को खूबसूरत बना सकते हैं, लेकिन इनका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल बालों को गंभीर नुकसान पहुंचाता है। हाई हीट बालों की नमी छीन लेती है, जिससे बाल रूखे, बेजान और दोमुंहे हो जाते हैं। अगर आप इनका इस्तेमाल करते भी हैं, तो हमेशा हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का यूज करें और कम से कम करें।

    खराब डाइट और पानी की कमी

    बालों की ग्रोथ सिर्फ बाहरी देखभाल पर निर्भर नहीं करती, बल्कि ये आपके अंदरूनी सेहत का भी आईना है। अगर आपकी डाइट में पोषक तत्वों की कमी है, खासकर प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स की, तो आपके बालों को बढ़ने के लिए पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाएगा। साथ ही, पानी की कमी से भी बाल रूखे और कमजोर होते हैं। इसलिए अपनी डाइट में हरी सब्जियां, फल, प्रोटीन रिच फूड्स शामिल करें और खूब पानी पिएं।

    यह भी पढ़ें- Hair Fall बढ़ाकर बालों को रूखा और बेजान बना देता है कंघी करने का गलत तरीका! आज ही सुधार लें गलती

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।