Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोमुंहे बालों से परेशान लोग अपनाएं 5 Hair Care Tips, महीनेभर में दिखने लगेंगे चौंकाने वाले नतीजे

    क्या आपके बाल भी कमजोर और बेजान दिखने लगे हैं? क्या बार-बार टूटने और दोमुंहे बालों की वजह से आपको उन्हें कटवाना पड़ता है? अगर हां तो अब समय आ गया है कि आप अपने बालों की सही देखभाल करें। सिर्फ हेयरकट लेना ही हल नहीं है बल्कि सही हेयर केयर रूटीन (Split Ends Hair Care Tips) अपनाने से आप दोमुंहे बालों की समस्या को जड़ से खत्म कर पाएंगे।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 23 Feb 2025 07:18 AM (IST)
    Hero Image
    बालों को मजबूत बनाएंगे 5 Hair Care Tips, दोमुंहे बालों की समस्या होगी दूर (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Split Ends Hair Care Tips: अगर आपके बाल रूखे-सूखे और दोमुंहे हो गए हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं! दोमुंहे बाल सिर्फ बालों की खूबसूरती ही नहीं, बल्कि उनकी हेल्थ को भी प्रभावित करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार-बार हेयरकट लेना ही इसका एकमात्र उपाय नहीं है, बल्कि कुछ आसान हेयर केयर टिप्स अपनाकर आप अपने बालों को स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं। आज हम आपको 5 बेहतरीन उपाय (Tips to Fix Split Ends) बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप महीनेभर में ही शानदार नतीजे देख सकते हैं।

    बालों की सही ट्रिमिंग करें

    अक्सर लोग सोचते हैं कि ट्रिमिंग से बाल छोटे हो जाएंगे, लेकिन सच यह है कि नियमित ट्रिमिंग से बाल हेल्दी रहते हैं और उनकी ग्रोथ भी बेहतर होती है। हर 6-8 हफ्ते में बालों की हल्की ट्रिमिंग कराएं, ताकि दोमुंहे बालों की समस्या न बढ़े।

    क्या करें?

    • बालों को बहुत ज्यादा कटवाने की जरूरत नहीं, सिर्फ खराब सिरों को ट्रिम कराएं।
    • घर पर खुद ट्रिमिंग करने से बचें, क्योंकि सही कट न होने से समस्या और बढ़ सकती है।

    बालों को सही तरीके से मॉइस्चराइज करें

    रूखे और दोमुंहे बालों की सबसे बड़ी वजह नमी की कमी होती है। बालों को हाइड्रेटेड रखने के लिए उन्हें सही तरीके से मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी है।

    क्या करें?

    • हफ्ते में कम से कम दो बार नारियल, बादाम या अरगन ऑयल से मसाज करें।
    • गुनगुने तेल से स्कैल्प मसाज करें और बालों की लंबाई पर भी हल्का तेल लगाएं।
    • हेयर मास्क का इस्तेमाल करें, जिसमें एवोकाडो, केला या दही हो।

    यह भी पढ़ें- समय से पहले सफेद होते बालों ने छीन ली है आपकी जवानी, तो इन सुपरफूड्स से पाएं काले और मजबूत बाल

    हीट स्टाइलिंग से बचें

    बालों को बार-बार स्ट्रेटनर, कर्लर या ब्लो-ड्रायर से स्टाइल करने से बालों की नमी खत्म हो जाती है, जिससे वे जल्दी दोमुंहे हो जाते हैं।

    क्या करें?

    • जब तक बहुत जरूरी न हो, हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल न करें।
    • यदि इस्तेमाल करना हो, तो हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे जरूर लगाएं।
    • हेयर स्टाइलिंग के लिए नेचुरल तरीकों को अपनाएं, जैसे ब्रेड्स या रोलर्स।

    बालों को सही तरीके से धोएं और सुखाएं

    गलत तरीके से बाल धोना और सुखाना दोमुंहे बालों की समस्या को और बढ़ा सकता है। बालों की सही देखभाल के लिए आपको कुछ आदतें बदलनी होंगी।

    क्या करें?

    • सल्फेट-फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें, ताकि बालों की नमी बनी रहे।
    • हफ्ते में 2-3 बार ही शैंपू करें, ज्यादा बार धोने से बाल रूखे हो सकते हैं।
    • बालों को रगड़कर सुखाने की बजाय हल्के हाथों से तौलिए में लपेटें।
    • बाल गीले होने पर कंघी करने से बचें, इससे वे ज्यादा टूट सकते हैं।

    हेल्दी डाइट फॉलो करें

    आपके बालों की सेहत सिर्फ बाहरी देखभाल से नहीं, बल्कि अंदरूनी पोषण से भी जुड़ी होती है। हेल्दी डाइट अपनाकर आप बालों को मजबूत और चमकदार बना सकते हैं।

    क्या करें?

    • प्रोटीन से भरपूर आहार लें, जैसे अंडे, दालें, सोयाबीन और नट्स।
    • हरी सब्जियां और फल खाएं, ताकि बालों को जरूरी विटामिन और मिनरल्स मिल सकें।
    • रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, ताकि बाल हाइड्रेटेड रहें।

    यह भी पढ़ें- अब लंबे और घने बालों का सपना होगा पूरा! बस रोज करना शुरू कर दें ये 5 योगासन

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।