Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 20 बच्चे जाएंगे चेन्नई, ऐतिहासिक-धार्मिक स्थलों का करेंगे भ्रमण

    Updated: Fri, 21 Nov 2025 01:04 AM (IST)

    17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 20 बच्चे चेन्नई जाएंगे। वे चेन्नई के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी युवाओं को देश की संस्कृति और विरासत से परिचित कराना है, जिससे उन्हें विभिन्न संस्कृतियों को समझने का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम आदिवासी युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक है।

    Hero Image

    चेन्नई के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर वहां की संस्कृति से रूबरू होंगे जिले के 20 युवक-युवतियां। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, चाईबासा। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 197 बटालियन व मेरा युवा भारत चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में 17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 23 से 29 नवंबर तक चेन्नई (तमिलनाडु) के लिए टूर का आयोजन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में जानकारी देते हुए 197 बटालियन कमांडेंट सुरेश कुमार ने कहा कि आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो, चाईबासा, बंदगांव, गुदड़ी व गोईलकेरा प्रखंडों के ग्रामीण आदिवासी गरीब बच्चों को तमिलनाडु के चेन्नई शहर में टूरिस्ट, ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्थलों के भ्रमण कराया जायेगा।

    इससे वहां की परंपरा एवं संस्कृति से रूबरू होंगे। भ्रमण में 20 प्रतिभागियों को शामिल किया गया है। इसमें 10 युवक एवं 10 युवतियां शामिल है। भ्रमण के लिए सीआरपीएफ के 2 एस्कार्ट (महिला एवं पुरुष) के साथ चेन्नई के लिए प्रस्थान किया।

    भ्रमण के लिए प्रस्थान करने से पूर्व प्रतिभागियों के विदाई समारोह का आयोजन मुख्यालय सीआरपीएफ 197 बटालियन चाईबासा में किया गया। टूर के लिए प्रस्थान करने से पूर्व कार्यालय मेरा युवा भारत चाईबासा की ओर से सभी प्रतिभागियों को सामान, किट शूज, टी-शर्ट, कैप, शाक्स, ट्रैक सूट एवं थर्मल इनर वियर आदि प्रदान किया गया।

    चेन्नई भ्रमण के पश्चात सभी प्रतिभागी 29 नवंबर को प्रस्थान करेंगे। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विजय चौधरी, द्वितीय कमांडेंट शंभू कुमार विश्वास, अभिषेक आनंद समेत अन्य मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- Jharkhand News: अगले वर्ष सत्र शुरू होते ही मिलेगीं किताबें, बैग और नोट्स बुक

    यह भी पढ़ें- Mushtaq Ali Trophy 2025: इशान किशन संभालेंगे झारखंड की कमान, 26 से शुरू होगा स्मैट का रोमांच

    यह भी पढ़ें- Paddy Procurement: किसानों के लिए खुशखबर, धान अधिप्राप्ति एक दिसंबर से, दाम और बोनस भी तय