Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुड़मी आंदोलन से रेल सेवाएं चरमराईं, ज्ञानेश्वरी समेत कई ट्रेनें रद; कुछ Trains के शेड्यूल में बदलाव

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 07:09 PM (IST)

    चक्रधरपुर रेल मंडल में कुड़मी समाज के रेल रोको आंदोलन के कारण रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है। 22 सितंबर को रेक की कमी के चलते पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस मुंबई-हावड़ा मेल पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस और मुंबई-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रद्द कर दी गईं। आद्रा रेल मंडल में विकास कार्यों के कारण 22 से 28 सितंबर तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी और कुछ ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं।

    Hero Image
    ज्ञानेश्वरी समेत कई ट्रेनें रद। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के अलावे अन्य रेल मंडलों में आदिवासी दर्जा की मांग को लेकर कुड़मी समाज द्वारा चलाया जा रहा रेल रोको - डाहेर छेका आंदोलन के कारण रेल सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल सेवा को दुरूस्त करने के लिए रेल प्रशासन लगातार प्रयासरत है। रेल प्रशासन ने 22 सितंबर काे रेक की कमी के कारण चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है।

    रेलवे से मिली जनकारी के अनुसार 22 सितंबर को पुणे से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 20821 पुणे - सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।

    22 सितंबर को सीएसएमटी मुंबई से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12809 मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - हावड़ा मेल और 22 सितंबर को पुणे से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 12221 पुणे - हावड़ा वातानुकूलित दुरंतो एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।

    इसके अलावे 22 सितंबर को मुबई एलटीटी स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 12101 एलटीटी मुंबई - शालिमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।

    ज्ञात हो कि रद ट्रेने प्रस्थान करने के एक दिन बाद चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरती है। इस कारण चारों ट्रेनें 23 सितंबर को रद रहेगी।

    22 से 28 सितंबर के बीच चार ट्रेनों का परिचालन रद 

    आद्रा रेल मंडल में 22 से 28 सितंबर तक रोलिंग ब्लॉक लेकर रेलवे विकाश कार्यों को करेगी। इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने चार ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है, जबकि आठ ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलाएगी।

    इसक अलावे रेलवे ने तीन ट्रेनों को डेढ से दो घंटे तक रिशेड्यूल कर चलाएगी। वहीं रेलवे ने 27 सितंबर को टाटानगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटा हटिया एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गुंडाबिहार-मुरी के रास्ते हटिया तक चलेगी।

    22, 24 और 27 सितंबर को आनंदविहार से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12802 आनंदविहार - पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को राजाबेरा - बोकारो स्टील सिटी सेक्शन में आधे घंटे तक कंट्रोल कर चलाया जाएगा।

    ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी

    26 और 28 सितंबर को ट्रेन नंबर 68077/68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू ।

    28 सितंबर को ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल-आद्रा- आसनसोल मेमू ।

    शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलेगी

    23 और 27 सितंबर को ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटा- आसनसोल मेमू का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा । यह ट्रेन इन तिथियों में आद्रा -आसनसोल-आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

    23, 25, 26 और 28 सितंबर को ट्रेन नंबर 13503/13504 बर्द्धमान - हटिया - बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस का परिचालन गोमो स्टेशन तक होगा। यह ट्रेन इन तिथियों में गोमो-हटिया-गाेमो स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

    22, 26 और 29 सितंबर को ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद- झारग्राम एक्सप्रेस का परिचालन बोकारो स्टील सिटी स्टेशन तक होगा। यह ट्रेन इन तिथियों में बोकारो -धनबाद-बोकारो स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

    22 और 25 सितंबर को ट्रेन नंबर 63594/63593 आसनसोल-पुरूलिया- आसनसोल मेमू का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। यह ट्रेन इन तिथियों में आद्रा-पुरूलिया-आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

    ये ट्रेने रिशेड्यूल कर चलेगी

    28 सितंबर को ट्रेन नंबर 18184 बक्सर- टाटानगर एक्सप्रेस बक्सर स्टेशन से 90 मिनट लेट से टाटा के लिए रवाना होगी। इसको BXR से 90 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

    23 और 24 सितंबर को ट्रेन नंबर18036 हटिया- खड़गपुर एक्सप्रेस हटिया स्टेशन से 2 घंटे लेट से खड़गपुर के लिए प्रस्थान करेगी।

    22 और 25 सितंबर को ट्रेन नंबर 18035 खड़गपुर - हटिया एक्सप्रेस खड़गपुर स्टेशन से 02 घंटे लेट से हटिया के लिए रवाना

    यह भी पढ़ें- Navratri 2025: नवरात्र में यहां हर दिन दी जाती है बकरे की बलि, आज भी जारी सैकड़ों साल पुरानी है परंपरा

    यह भी पढ़ें- Jharkhand News: BSL के ठेका श्रमिकों को मिलेगा 16 हजार तक का बोनस, इसी हफ्ते से शुरू होगी पेमेंट