Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: BSL के ठेका श्रमिकों को मिलेगा 16 हजार तक का बोनस, इसी हफ्ते से शुरू होगी पेमेंट

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 04:46 PM (IST)

    बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों को बोनस के रूप में 10 हजार से 16 हजार रुपये तक का भुगतान किया जाएगा जो उनके एक महीने के वेतन के बराबर होगा। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी और भुगतान नवरात्र के साथ शुरू होगा। लगभग 22 हजार मजदूरों को फायदा होगा जिनका वेतन 21 हजार से कम है।

    Hero Image
    बीएसएल के ठेका श्रमिकों को 16 हजार रुपये बोनस। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र में काम करने वाले ठेका श्रमिकों को बोनस मद में न्यूनतम 10 हजार रुपये से अधिकतम 16 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। जो की उनके एक महीने के वेतन के समान की राशि होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रकम के भुगतान की प्रक्रिया इसी हफ्ते यानी की शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने के साथ कर दी जाएगी, जो की सीधे उनके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा। इससे कंपनी में कार्यरत लगभग 22 हजार ठेका मजदूर लाभान्वित होंगे।

    सेल प्रबंधन बोकारो इस्पात संयंत्र सहित अपने सभी इकाई में ठेका श्रमिकों को उनके सालाना मूलवेतन का 8.33 प्रतिशत राशि बोनस के मद में देने का फैसला ली है। इसका लाभ सिर्फ वैसे ठेका श्रमिकों को मिल सकेगा, जिनका मासिक वेतनमान 21 हजार रुपये से कम है।

    इनमें ए कैटेगरी व जनरल कैटेगरी दोनों ग्रेड के ठेका मजदूर शामिल है। जिन्हें उनके ग्रेड के अनुसार बोनस की राशि का निर्धारण किया गया है। बीएसएल के सभी ठेकेदारों को ताकीद की गई है की ठेका श्रमिकों के निर्धारित बोनस की राशि तय समय पर उनके बैंक खाते में अदा कर दें। नियम की अवहेलना करने वाले ठेकेदारों पर विभागीय कार्रवाई करने का प्रावधान किया गया है।