'कट्टरपंथी इस्लाम देश के लिए खतरा', VHP राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने प्रशासन को भी दे दी चेतावनी
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने गुरुवार को रांची के होटल ग्रीन एकर्स में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने चेताया है कि विस्तारवादी चर्च और कट्टरपंथी इस्लाम देश के लिए खतरा हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज अब जाग चुका है और प्रतिकार करने लगा है। सरकार को इन खतरों से निपटने के लिए कदम उठाने चाहिए।

जागरण संवाददाता, रांची। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है कि जिस तरह जनजाति समाज की संस्कृति, उनकी परंपरा और रहन-सहन को समाप्त करने की रणनीति चल रही है, उसका आने वाले समय में भयंकर परिणाम होगा।
मस्जिद के आगे से हिंदू समाज द्वारा जुलूस निकालने पर विरोध करना देश के लिए घातक है। अब हिंदू समाज जाग चुका है, प्रतिकार करने लगेगा तो शासन-प्रशासन को संभालना मुश्किल हो जाएगा।
इसलिए विस्तारवादी चर्च और कट्टरपंथी इस्लाम से सभी को बचने की जरूरत है। वह गुरुवार को रांची के होटल ग्रीन एकर्स में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
कट्टरपंथियों से सावधान रहें
बंसल ने मुस्लिम युवाओं से भी आह्वान किया कि वे कट्टरपंथियों से सावधान रहें। समय रहते उनके चंगुल से बाहर निकल जाएं। ये लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए लोगों को भड़काने का काम करते हैं।
उन्होंने मिशनरियों द्वारा संचालित चंगाई सभा पर प्रहार करते हुए कहा कि यहां की भोली-भाली जनता को ठगने के बजाय उन्हें पोप को जाकर ठीक करना चाहिए, जो महीनों से बीमार हैं।
उन्होंने पंजाब के पास्टर विजेंद्र को भी कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की, जो सेक्स रैकेट में फंसा हुआ है। उन्होंने कहा कि ये लोग अवैध रूप से मतांतरण में लगे हैं। अब इसका भी स्थानीय स्तर पर विरोध होने लगा है।
वक्फ बोर्ड से संबंधित एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका विरोध वही मुस्लिम कर रहे हैं, जिनका निजी स्वार्थ सध नहीं रहा है। कई मुस्लिम नेता ऐसे हैं, जिन्होंने सैकड़ों एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखा है।
जिहादखंड की ओर बढ़ रहा झारखंड
बंसल ने कहा कि झारखंड जिहादखंड की ओर बढ़ रहा है। संताल की स्थिति तो खराब है ही। हजारीबाग, लोहरदगा, गिरिडीह जैसे शहरों में मुस्लिमों का उत्पात स्वस्थ समाज के लिए ठीक नहीं है। सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि ऐसा क्यों होता है कि हिंदुओं के हर त्योहार में मुस्लिम समाज के कट्टपंथियों द्वारा हंगामा किया जाता है। जहां मुस्लिमों की संख्या ज्यादा है वहां तो बवाल होता ही है, अब तो जहां कम है वहां भी बवाल होने लगा है।
झारखंड में तो अब जनजाति समाज की लड़कियों से शादी कर राजनीति पर भी कब्जा करने की तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ें-
Jharkhand News: 100 साल पूरे होने पर झारखंड में RSS चलाएगा अभियान, मोहन कच्छप बने सह प्रांत कार्यवाह
देश में जातिवाद फैलाने वालों को RSS की चेतावनी, लोगों से कर दी सावधान रहने की अपील
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।