Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता की मृत्यु से आहत हेमंत को मोदी की भरोसे वाली थपकी, कल्पना के माथे पर रखा आशीर्वाद का हाथ

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 08:22 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन किए और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सांत्वना दी। उन्होंने सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और आदिवासी समाज के लिए उनके योगदान को सराहा। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच संवेदनापूर्ण दृश्य देखने को मिला जिसने राजनीतिक संवेदना की मिसाल कायम की। प्रधानमंत्री ने सोरेन परिवार को ढांढस बंधाया।

    Hero Image
    पिता की मृत्यु से आहत मुख्यमंत्री हेमंत को प्रधानमंत्री मोदी की भरोसे वाली थपकी

    राज्य ब्यूरो, रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) सोमवार को दिवंगत हुए झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे तो राजनीति पीछे छूट गई। पिता की मृत्यु से आहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आंखों में आंसू थे तो हाथ थामने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ खड़े थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों नेताओं ने एक दूसरे को आत्मीयता की उष्मा दी। पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि देकर प्रधानमंत्री ने उसकी परिक्रमा की और झारखंड के सबसे बड़े नेता के सम्मान में अपना शीश नवाया।

    कमरे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ खड़ी उनकी पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन के माथे पर एक बुजुर्ग की तरह उन्होंने हाथ रखा। सोरेन दंपति और प्रधानमंत्री के बीच इस दौरान संवाद भले छोटा हुआ, लेकिन इस तस्वीर ने राजनीति की संवेदना के लिए लंबी लकीर खींच दी।

    कमरे से बाहर जाते हुए भी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री एक-दूसरे का हाथ थामे रहे। इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिबू सोरेन को जनता के लिए समर्पित नेता बताया। आदिवासी समाज को सशक्त करने के लिए शिबू सोरेन के प्रयासों को उन्होंने याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

    तीन दिन का शोक, सरकारी कर्मियों के लिए दो दिन का अवकाश

    पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के बाद झारखंड में तीन दिन के शोक की घोषणा की गई है। इस दौरान दो दिन सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। सोमवार को सभी सरकारी दफ्तर बंद रहे और मंगलवार को भी सचिवालय समेत अन्य सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

    कार्मिक विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन के सम्मान में तीन दिवसीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है। इस कारण से चार अगस्त से छह अगस्त तक (तीन दिन) शोक मनाया जाएगा, जबकि चार और पांच अगस्त को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- Shibu Soren News: चंपई सोरेन ने दिशोम गुरु को किया याद, कहा- एक इशारे पर कुछ भी करने को तैयार रहते थे युवा

    यह भी पढ़ें- Shibu Soren: सिर्फ मंच पर खड़े होते ही बदल जाती थी राजनीतिक हवाएं, जनता के चहेते नेता थे शिबू सोरेन