Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: निलंबित IAS पूजा सिंघल को मिलेगी जमानत? आज कोर्ट में ED देगी जवाब

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 11:52 AM (IST)

    निलंबित आइएएस पूजा सिंघल की जमानत पर ईडी शनिवार को कोर्ट में जवाब देगा। इससे पहले शनिवार को पूजा की तरफ से पक्ष रखा गया जिसमें बीएनएस की धारा 479 का हवाला देते हुए जमानत की मांग की है। इसके तहत कोई आरोपित जिसका पहला अपराध है और उस धारा में होने वाली अधिकतम सजा का एक तिहाई अंडर ट्रायल में काट चुका है तो वह जमानत का हकदार होगा।

    Hero Image
    पूजा सिंघल की जमानत पर ईडी कोर्ट में रखेगी अपना पक्ष

    राज्य ब्यूरो, रांची। ईडी कोर्ट में मनरेगा घोटाले की राशि की मनी लांड्रिंग करने की आरोपित निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। इस दौरान पूजा सिंघल की ओर से बहस पूरी कर ली गई है। शनिवार को ईडी की ओर से कोर्ट में पक्ष रखा जाएगा। पूजा सिंघल की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा ने पक्ष रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 महीने से जेल में हैं पूजा सिंघल

    पिछली सुनवाई के दौरान जेल अधीक्षक की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि पूजा सिंघल 28 माह से जेल में हैं। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 11 मई 2022 को पूछताछ के बाद आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था। 

    ईडी कोर्ट ने मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी थी। पूजा सिंघल की ओर से नए कानून बीएनएस का हवाला देते हुए ईडी कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है, जिसमें जमानत के लिए बीएनएस की धारा 479 का हवाला दिया गया है।

    जमानत के लिए दी ये दलील

    बीएनएस की धारा 479 के तहत कोई आरोपित, जिसका पहला अपराध है और उस धारा में होने वाली अधिकतम सजा का एक तिहाई अंडर ट्रायल में काट चुका है तो वह आरोपित जमानत का हकदार होगा।

    पूजा सिंघल ने इसे लेकर जेल से ही बंदी पत्र लिखकर भेजा है। इस पूरे मामले में शुक्रवार को पूजा सिंघल का पक्ष रखा जा चुका है। अब ED इस पर अपना पक्ष रखेगी। इसके बाद ही पूजा सिंघल की जमानत पर कोई फैसला हो सकेगा। 

    कौन हैं निलंबित IAS पूजा सिंघल? (IAS Puja Singhal)

    • झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी हैं पूजा सिंघल।
    • निलंबन से पहले पूजा सिंघल के पास उद्योग सचिव और खान सचिव का प्रभार था।
    • पूजा सिंघल झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी ) की चेयरमैन भी रह चुकी हैं।
    • बीजेपी की सरकार में पूजा सिंघल कृषि सचिव के पद पर तैनात थीं।
    • मनरेगा घोटाले के समय वो खूंटी में डीसी पद पर तैनात थीं।

    2022 में हुई ED की रेड

    • 6 मई 2022 को पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी ने छापामारी की थी।
    • डी की टीम मनरेगा घोटाले के साथ-साथ कई और मामलों की जांच कर रही है।
    • ED रेड में पूजा सिंघल के घर से कई दस्तावेज और अहम कागजात मिले थे।
    • 11 मई 2022 को ED ने पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया, वे तब से जेल में ही हैं।

    ये भी पढ़ें

    Sanjay Seth: '50 लाख रुपये भेज दो..', केंद्रीय मंत्री संजय सेठ से मांगी रंगदारी; दिल्ली में FIR दर्ज

    Jharkhand Cabinet: बस 2 महीने के अंदर... पहली मीटिंग में ही दिख गए हेमंत के इरादे; सारे मंत्री चौकन्ने!