Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Cabinet: बस 2 महीने के अंदर... पहली मीटिंग में ही दिख गए हेमंत के इरादे; सारे मंत्री चौकन्ने!

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 09:03 PM (IST)

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्रियों को अगले दो महीनों में अपने-अपने विभागों की समीक्षा करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। कैबिनेट की बैठक में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी चर्चा हुई। मंत्रियों से जिला स्तर के कार्यालयों में जाकर समीक्षा करने खाली पदों को भरने और प्रमोशन की प्रक्रिया तेज करने को कहा गया है।

    Hero Image
    सीएम हेमंत सोरेन ने मंत्रियों के साथ पहली कैबिनेट मीटिंग की।

    राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्रियों के विभाग बंटवारे के बाद शुक्रवार शाम मंत्रालय भवन में कैबिनेट की बैठक की। बैठक में अगले दो महीनों में अपने-अपने विभाग की समीक्षा करने का कार्य मंत्रियों को दिया गया। इसके साथ ही कैबिनेट में ऐसी महत्वपूर्ण योजनाएं तय की गईं जिससे राज्य में विकास का काम तेज गति से हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि मंत्रियों के अपने विभाग के जिला स्तर के कार्यालय में जाकर समीक्षा करने को कहा गया है। इसके साथ ही विभागों में खाली पड़े पद को भरने और प्रमोशन की प्रक्रिया को भी तेज करने का निर्देश दिया गया। मंत्रियों से अपने विभाग के लाभार्थियों से सीधा संवाद करने को भी कहा गया है।

    अगले दो महीनों में समीक्षा के दौरान विभागीय मंत्री लंबित योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। उन्हें पूरा किए जाने में आ रही अड़चन पर रिपोर्ट बनाएंगे। अगर योजना में बदलाव की जरूरत है तो इसके लिए भी प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

    नए प्रस्तावों पर भी होगा विचार

    राज्य के ग्रामीण व पहाड़ी क्षेत्रों, जहां जनजातीय और पिछड़े समुदाय की आबादी है, तक विकास योजनाओं को पहुंचाने के लिए नए प्रस्तावों पर विचार करने की सलाह मंत्रियों को दी गई है। कैबिनेट में यह भी विचार हुआ कि नए भवन निर्माण के दौरान उनकी उपयोगिता की समीक्षा भी हो। अनावश्यक भवन निर्माण से बचने की सलाह उन्होंने दी।

    आप्त सचिव और निजी सचिव की नियुक्ति में रहें सतर्क

    मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को अपने आप्त सचिव और निजी सचिव की नियुक्ति में सतर्क रहने को कहा है। नियुक्ति से पहले उनके बारे में पूरी जानकारी रखने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही कोर्ट में चल रहे सरकारी मामलों में हार की संभावना को कम करने के लिए केसों की समीक्षा करने को भी कहा गया है।

    मंत्री संजय प्रसाद यादव ने लिया पदभार, बर्दाश्त नहीं करेंगे लापरवाही

    श्रम नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग तथा उद्योग विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने गुलदस्ता से उनका स्वागत किया।

    पदभार ग्रहण के मौके पर मंत्री ने अधिकारियों-कर्मियों को निर्देशित किया कि विभागीय कार्य व जनहित में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग में कोई भी दलाल व बिचौलिया नहीं घूमना चाहिए। जनहित, राज्यहित, समाजहित के कोई भी कार्य नहीं रुकेंगे। सबको ईमानदारी पूर्वक अपना कार्य करना है।

    पदभार ग्रहण के मौके पर उद्योग सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, उद्योग निदेशक सुशांत गौरव, निदेशक नियोजन प्रशिक्षण संजीव कुमार बेसरा, शैलेश कुमार सिन्हा सहित विभागीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। राष्ट्रीय जनता दल से मुख्य प्रवक्ता डा. मनोज कुमार, महासचिव आबिद अली, कैलाश यादव, मनोज पांडेय, रामकुमार यादव सहित कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी।

    ये भी पढ़ें- Hemant Soren: अभी-अभी तो कुर्सी पर बैठे थे हेमंत; 1 चिट्ठी ने कर दिया 'खेल', गठबंधन पर संकट?

    ये भी पढ़ें- Hemant Soren: इधर हेमंत ने संभाली कुर्सी, उधर 4 अधिकारियों को नौकरी गई; सरकार फुल एक्शन में