Hemant Soren: इधर हेमंत ने संभाली कुर्सी, उधर 4 अधिकारियों को नौकरी गई; सरकार फुल एक्शन में
झारखंड में स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण में लापरवाही बरतने पर चार जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने यह कार्रवाई शुक्रवार को विभागीय समीक्षा के दौरान की। समीक्षा में चतरा देवघर लातेहार और पलामू का प्रदर्शन काफी खराब रहा। इन जिलों के DEO को शोकॉज जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य ब्यूरो, रांची। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने स्कूली बच्चों को स्वेटर देने में लापरवाही पर चार जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए उन्हें शोकॉज नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। इसी तरह की कार्रवाई उनके विरुद्ध अनुशासनहीनता को लेकर भी गई गई है। सचिव ने यह कार्रवाई शुक्रवार को विभागीय समीक्षा के दौरान की।
बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की गई। इस क्रम में सचिव ने लापरवाह पदाधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश देते हुए कहा कि अब दंड में उनका स्थानांतरण नहीं, बल्कि सीधे पद से हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
इन चार जिलों के DEO को शोकॉज नोटिस
समीक्षा में चतरा, देवघर, लातेहार तथा पलामू का प्रदर्शन काफी खराब रहा। इस लापरवाही पर इन जिलाें के डीईओ को शोकॉज जारी करने तथा वहां के एडीपीओ को बर्खास्त करने के निर्देश दिए। इन चार जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनहीनता का मामला भी सामने आया।
सचिव ने उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए इस मामले में भी शोकॉज जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगने के निर्देश विभाग को दिए। उन्होंने जामताड़ा जिले के लचर प्रदर्शन पर भी नाराजगी जताते हुए वहां के डीईओ को शोकॉज जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी जिलों को 15 दिसंबर तक शत-प्रतिशत साइकिल वितरण सुनिश्चित करने को कहा गया।
पांच प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने का आदेश
सचिव ने स्कूल स्कोर कार्ड की समीक्षा के दौरान लेवल वन में लापरवाही बरतनेवाले चार जिलों के पांच विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने काे कहा। इनमें बोकारो के बेरमो स्थित राजकीयकृत रामविलास प्लस टू हाई स्कूल, देवघर के मारगोमुंडा स्थित यूपीजी हाई स्कूल (पिपरा), सरायकेला खरसावां के कुकरू स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय (सीरम), नीमडीह स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय (झिमरी), सिमडेगा के बानो स्थित एसएस प्लस टू हाई स्कूल सम्मिलित हैं। बैठक में राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी तथा सभी जिलों के डीईओ एवं डीएसई आदि उपस्थित थे।
सचिव ने ये निर्देश भी दिए
- सभी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और 325 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों का औचक निरीक्षण करें अधिकारी।
- 15 दिसंबर तक यूडायस प्लस पोर्टल पर डाटा करें अपलोड।
- 15 दिसंबर तक वित्तीय मामलों को निष्पादित कर कार्य योजनाओं में लाएं गति।
- यूनिफाइड ऑटोमैटिड परमानेंट अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आइडी के कार्य में लाएं तेजी। ''अपार'' के व्यापक जागरूकता हेतु विद्यालयों में एक दिन का विशेष अभिभावक शिक्षक बैठक (पीटीएम) का करें आयोजन।
- अगले वर्ष जनवरी तक सभी स्कूली बच्चों का खुले बैंक खाता।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Jamin Survey: 6 महीने में पूरा हो जाएगा सभी जिलों में जमीन का सर्वे, सरकार ने HC को बताया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।