Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Seth: '50 लाख रुपये भेज दो..', केंद्रीय मंत्री संजय सेठ से मांगी रंगदारी; दिल्ली में FIR दर्ज

    देश के रक्षा राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय सेठ से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रांची लोकसभा सीट से सांसद सेठ के मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से यह रकम मांगी गई है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में देश की राजधानी दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    By Shakti Singh Edited By: Yogesh Sahu Updated: Fri, 06 Dec 2024 11:29 PM (IST)
    Hero Image
    रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मोबाइल पर पचास लाख रंगदारी मांगी।

    जागरण टीम, रांची/नई दिल्ली। देश के रक्षा राज्य मंत्री और रांची लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय सेठ से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।

    जानकारी के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली के एक थाने में इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। सांसद संजय सेठ को टेक्सट मैसेज (एसएमएस) के माध्यम से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है।

    ऐसा नहीं करने पर जान मारने की धमकी दी गई। संदेश के अंत में लाल सलाम लिखकर धमकी देने वाले ने अपनी बात समाप्त की है।

    बताया जा रहा है कि इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और डीसीपी भी उनसे मुलाकात करके इस संबंध में जानकारी ली है।

    दोपहर 4 बजे आया मैसेज

    • जानकारी के अनुसार, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को शुक्रवार को दोपहर करीब चार बजे उनके मोबाइल पर एक धमकी भरा मैसेज मिला था। इस मैसेज में उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है।
    • पुलिस के अनुसार, यह मैसेज एक अनजान नंबर से भेजा गया था। इस घटना के बाद उन्होंने दिल्ली के एक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके साथ ही उन्होंने मामले की जानकारी झारखंड के डीजीपी को भी दी है।

    रांची आने का कार्यक्रम किया रद

    बताया गया है कि धमकी वाला मैसेज मिलने के वक्त सांसद संजय सेठ दिल्ली में ही थे। देर शाम तक उनका रांची आने का कार्यक्रम भी था, लेकिन धमकी भरे मैसेज के बाद उन्होंने अपना दौरा रद कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, फिलहाल इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और डीसीपी ने सांसद संजय सेठ से मुलाकात कर जरूरी जानकारी ली है।

    रक्षा राज्य मंत्री बोले- धमकी देने वाले को ढूंढ रही पुलिस

    मामले को लेकर फोन पर हुई बातचीत में केंद्रीय मंत्री सेठ ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। इसमें बड़ी रकम की मांग की गई थी।

    उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और धमकी देने वाले की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

    सुरक्षा बढ़ाने को लेकर लिखा गया था पत्र

    हाल ही में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनके सुरक्षा बढ़ाने को लेकर गृह विभाग को पत्र लिखा गया था। चुनाव के दौरान उन्होंने झारखंड के विभिन्न इलाकों में व्यापक प्रचार अभियान चलाया था। गृह विभाग ने डीजीपी को आवश्यक कार्रवाई के लिये पत्र लिखा था।

    इन शख्सियतों को मिल चुकी है धमकी

    बता दें कि इससे पहले बिहार में पूर्णिया सीट से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके अलावा मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान को भी धमकी मिलने का मामला सामने आया था।

    जानकारी के अनुसार, लोकसभा सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली थी।

    हालांकि, बीते दिनों खुलासा हुआ था कि यादव के समर्थकों ने ही सुरक्षा बढ़ाने के लिए ऐसी धमकी देने का खेल रचा था। हालांकि, इसके बाद सांसद यादव ने सवाल उठाकर अन्य मामलों का जिक्र करते हुए जांच की मांग की थी।

    यह भी पढ़ें

    Pappu Yadav: 'आज तुम्हारा आखिरी दिन...', पप्पू यादव को फिर धमकी, कहा- हमारे साथी तुम्हारे पास पहुंच गए होंगे

    Pappu Yadav : सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने कहा- 'रेस्ट इन पीस' कर देंगे