Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1,733 कक्षपालों की नियुक्ति की आवेदन प्रक्रिया स्थगित, JSSC का बड़ा फैसला

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 06:52 PM (IST)

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कक्षपालों की नियुक्ति के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन 2025 की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होनी थी, लेकिन पोर्टल पर लिंक जारी नहीं हुआ। आयोग ने 1,733 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला था, जिसमें 1,698 नियमित और 35 बैकलॉग पद शामिल हैं। नई तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।

    Hero Image

    1,733 कक्षपालों की नियुक्ति की आवेदन प्रक्रिया स्थगित, JSSC का बड़ा फैसला

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य की जेलों में कक्षपालों की नियुक्ति को लेकर आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी है।

    झारखंड कक्षपाल प्रतियोगिता परीक्षा-2025 में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होनेवाली थी, लेकिन आवेदन के लिए पोर्टल पर लिंक जारी नहीं हुआ। आयोग ने शाम में अपरिहार्य करण बताते हुए आवेदन प्रक्रिया स्थगित किए जाने की सूचना प्रकाशित की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले आयोग ने कक्षपाल के कुल 1,733 पदों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए बहाली निकाली थी। इसके तहत आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आठ दिसंबर निर्धारित की थी।

    आयोग के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नई तिथि अलग से प्रकाशित की जाएगी। बताते चलें कि कक्षपाल के कुल 1,733 पदों पर नियुक्ति होनी है, जिनमें 1,698 नियमित तथा 35 बैकलॉग पद सम्मिलित हैं। कुल नियमित पदों में 1634 पद पुरुषों तथा 64 पद महिलाओं के लिए हैं।

    यह भी पढ़ें- Jharkhand JET 2025: झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस डेट तक रहेगा फॉर्म भरने का मौका

    यह भी पढ़ें- Jharkhand DSP List: जेपीएससी परीक्षा में बहाल सभी 63 डीएसपी की वरीयता सूची रद, संशोधित सूची जारी

    यह भी पढ़ें- महिला सुपरवाइजर नियुक्ति मामले में हाई कोर्ट का निर्णय लंबित, राज्य सरकार ने क्या कहा...यहां जानें