Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन की मुश्किलें और बढ़ीं, 5 दिन के लिए ED की रिमांड में भेजे गए पूर्व CM; सख्ती से होगी पूछताछ

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Fri, 02 Feb 2024 01:31 PM (IST)

    Hemant Soren ED Custody झारखंड में चंपई सोरेन ने नए सीएम के रूप में शपथ ले ली है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को पांच दिनों के लिए ईडी कस्टडी में भेज दिया गया है। उन्हें 31 जनवरी को कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था।

    Hero Image
    झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन। फोटो- जागरण

    डिजिटल डेस्क, पटना। झारखंड के पूर्व सीएम और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को 5 दिन की ईडी (ED) हिरासत में भेजा दिया गया है। सोरेन को 31 जनवरी को कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किया गया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, झारखंड में अब चंपई सोरेन ने नए सीएम के तौर पर शपथ ले ली है। गौरतलब है कि गिरफ्तारी के बाद विशेष अदालत ने गुरुवार को हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उनकी रात होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागृह में कटी। कारा के अंदर हेमंत को कैमरे की निगरानी में रखा गया था।

    जेल प्रबंधन ने पहली रात हेमंत को खाने में रोटी-दूध और आलू-गोभी की सब्जी परोसा। रात आठ बजे तक खाना खाने के लिए हेमंत से दो बार पूछा गया। उन्होंने मना कर दिया। बाद में खाना खा लिया।

    जेल में हेमंत के पहुंचते ही बंदियों में इस बात को लेकर काफी चर्चा थी। सभी बंदी हेमंत को देखना चाहते थे। लेकिन सुरक्षा कारणों से किसी बंदी को हेमंत के करीब नहीं जाने दिया गया। अब ईडी उनसे जमीन घोटाले को लेकर फिर सख्ती से पूछताछ करेगी

    यह भी पढ़ें-

    Champai Soren: चंपई सोरेन बने झारखंड के नए मुख्यमंत्री, कांग्रेस-RJD कोटे से दो विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

    Hemant Soren News: ED ने हेमंत सोरेन को क्यों किया गिरफ्तार? अब जांच एजेंसी ने बताई पूरी सच्चाई