Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण के अभियान को एडीजी लाठकर ने सराहा, कहा- दुर्घटना के कारणों की समीक्षा के बाद हल ढूंढेगी पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Sun, 04 Dec 2022 04:52 PM (IST)

    दैनिक जागरण के सीनियर कोरेस्पोंडेंट दिलीप कुमार ने झारखंड पुलिस के नोडल पदाधिकारी यातायात व एडीजी (अभियान) संजय आनंदराव लाठकर से बात की तो उन्‍होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित कई अहम मुद्दों पर बातचीत की और अन्‍य सवालों के जवाब भी दिए।

    Hero Image
    एडीजी लाठकर ने सड़क सुरक्षा पर दैनिक जागरण से की बात

    रांची, जासं। झारखंड में सड़क दुर्घटनाओं को रोकना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। जितनी मौतें अन्य अपराधों में नहीं होती हैं, उससे कई गुना ज्यादा मौत दुर्घटनाओं की वजह से होती हैं। नशे की हालत में वाहन चलाना, तेज रफ्तार, बिना संकेतक वाले स्थान पर कट, सड़क पार करने के लिए अंडरपास या फुट ओवरब्रिज नहीं होना, जागरूकता की कमी सहित कई ऐसे कारण हैं, जिनके चलते सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती हैं। सड़क हादसा रोकने के लिए क्या रोड-मैप है सहित कई अन्‍य महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर झारखंड पुलिस के नोडल पदाधिकारी यातायात व एडीजी (अभियान) संजय आनंदराव लाठकर से जागरण के सीनियर कोरेस्पोंडेंट दिलीप कुमार ने बातचीत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की हो रही समीक्षा: एडीजी

    उनसे पूछा गया राज्य में 142 ब्लैक स्पाट हैं, जहां बराबर दुर्घटनाएं होती हैं। ऐसे ब्लैक स्पाट का क्या हल निकाला जा रहा है? इसके जवाब में उन्‍होंने कहा, पांच साल के ब्लैक स्पाट के डेटा पर काम चल रहा है। स्पाट चिन्हित किए जा रहे हैं। यहां दुर्घटनाओं के कारणों की समीक्षा की जा रही है।

    नशे में वाहन चलाने व तेज रफ्तार कारण मिला तो उसके समाधान की दिशा में काम होगा। सड़क पार करने के प्रति जागरूकता पर जोर होगा, अंडर पास व फुट ओवरब्रिज की जरूरत पड़ी तो संबंधित विभाग से समन्वय बनाकर समाधान की दिशा में काम होगा। राज्य में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नोडल अधिकारी एडीजी अभियान के सहयोग में डीआइजी नेतरहाट को लगाया गया है।

    पहले सड़कें खराब थीं तो वाहनों की स्पीड 30-40 किमी प्रति घंटे होती थी व लोग सड़क पार कर जाते थे। अब सड़कें बढ़िया हैं तो वाहन 80-90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलते हैं। ऐसी स्थिति में सड़क पार करने के नियमों का भी पालन करना होगा। लोग कैसे जागरूक होंगे, इसके लिए सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं विचार करेंगी। l पिछले पांच साल में हिट एंड रन के 3200 केस दर्ज किए गए। इनमें से केवल 800 केस की ही पुलिस ने रिपोर्ट सौंपी है। शेष लंबित हैं।

    Road Safety : सड़क सुरक्षा की मुहिम से जुड़े छात्र, वाहन चालकों को दी सुरक्षित सफर की सीख

    अगला सवाल इनके निष्पादन की योजना पर पूछा गया, तो इसके जवाब में अधिकारी ने कहा, फिलहाल पांच साल व इससे ऊपर के केस के निष्पादन की जिम्मेदारी मिली है। इसके अगले फेज में पांच साल के भीतर के कांडों के निष्पादन की दिशा में भी काम होगा। अभी राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया गया है कि सभी जिलों में एक जिला यातायात नोडल अधिकारी होगा, जो डीएसपी मुख्यालय या डीएसपी कंट्रोल रूप के पास अतिरिक्त प्रभार के रूप में होगा। वह अधिकारी भी ऐसे कांडों के निष्पादन की दिशा में काम करेगा।

    दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में होगी एंबुलेंस की व्‍यवस्‍था: एडीजी लाठकर

    हादसे में होने वाली दुर्घटनाओं के मामले में जख्मी को अस्पताल पहुंचाने को लेकर पुलिस की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने बताया, राज्य सरकार व केंद्र सरकार सड़क दुर्घटनाओं के जख्मी को अस्पताल पहुंचाने से लेकर इलाज करवाने तक के लिए गंभीर है। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के आसपास एंबुलेंस की व्यवस्था होगी। राज्य में आकस्मिक सेवा डायल 112 से जैप-10 के कमांडेंट धनंजय कुमार सिंह को जोड़ा गया है। दुर्घटनाओं की स्थिति में गोल्डेन आवर में एंबुलेंस के माध्यम से घायल को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जाएगा।

    धनबाद में फिर बदला बड़े वाहनों का रूट, जाम से निजात दिलाने को लिया निर्णय, कल से लागू होगी नई व्‍यवस्‍था

    सड़क जाम के विषय पर एडीजी ने कही ये बात

    सड़क पर जाम से निपटने के लिए पुलिस के पास अपनी क्या योजना है? इस सवाल के जवाब में अधिकारी ने बताया, सबसे पहले यह देखा जाएगा कि जाम लगने के पीछे की मूल वजह क्या है। जाम की समीक्षा के बाद ही जो इसके मुख्य कारण होंगे, उन्हें दुरुस्त करने की दिशा में पहल की जाएगी। l उपकरणों की कमी से झारखंड पुलिस का यातायात विभाग जूझ रहा है। ज्यादातर दुर्घटनाएं अत्यधिक तेज गति से वाहन चलाने की वजह से होती हैं। स्पीड लेजर गन जिस तरह से पुलिस के पास होना चाहिए, जो पूरी व्यवस्था होनी चाहिए वह नहीं है।

    वाहनों की तेज रफ्तार पर लगाम कसने की पूरी तैयारी

    उनसे पूछा गया कि स्पीड पर लगाम के लिए क्या कदम उठाया जा रहा है? इस पर संजय आनंदराव लाठकरने बताया कि उपकरणों की कमी को पूरा करने के लिए पुलिस मुख्यालय में विस्तृत योजना बनी है। आइजी प्रोविजन यातायात संबंधित उपकरणों की खरीद की दिशा में पहल कर रहे हैं। बहुत जल्द ही स्पीड लेजर गन, ब्रेथ एनालाइजर सहित विभिन्न उपकरण पुलिस के पास होंगे। इस पर काम चल रहा है।

    Dhanbad: कहीं महंगा न पड़ जाए मम्‍मी-पापा का प्‍यार, नाबालिग छात्र बिना हेलमेट के चला रहे बाइक-स्‍कूटी

    comedy show banner
    comedy show banner