Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहेली के लिए अफ्रीका से झुमरीतिलैया पहुंची इशवाक, साड़ी में की मां सरस्‍वती की पूजा, फेसबुक पर हुई थी दोस्‍ती

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 27 Jan 2023 03:37 PM (IST)

    सिमरन और इशवाक की दोस्‍ती तीन साल पहले फेसबुक से शुरू हुई थी। इनके बीच रिश्‍ता इतना गहराया कि इशवाक सात समंदर पार अपनी सहेली से मिलने के लिए झुमरी तिलैया चली आई। यहां के लोगों ने दिल खोलकर इशवाक का स्‍वागत किया।

    Hero Image
    सरस्‍वती पूजा पंडाल में सिमरन के साथ इशवाक

    अनूप सिन्‍हा, कोडरमा। भारत को विविधताओं वाला देश कहा जाता है। यहां सभी जाति और धर्म के लोग निवास करते हैं और यहां की परंपरा के बारे में जानने की दिलचस्पी हर किसी में होती है। यही कारण है कि हर साल लाखों पर्यटक भारत आते हैं और यहां की सभ्यता और संस्कृति को जानने का प्रयास करते हैं। कुछ इसी क्रम में दक्षिण अफ्रीका के सोमालिया की इशवाक इन दिनों झुमरी तिलैया में है। वह विशेष रूप से सरस्वती पूजा देखने के लिए झुमरी तिलैया पहुंची हुई है। अपने फेसबुक फ्रेंड गांधी स्कूल रोड निवासी चरणजीत सिंह की बेटी सिमरन कौर के बुलावे पर इशवाक ने यहां तक का सफर तय किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इश्‍वाक पर चढ़ा भारतीय सभ्‍यता का रंग

    26 जनवरी की रात इशवाक ने अपनी दोस्त सिमरन कौर के साथ सरस्वती पूजा के कई पंडालों का भ्रमण किया और यहां की सभ्यता-संस्कृति को जानने का प्रयास किया। अपनी सहेली के कहने पर उसने साड़ी भी पहनी, जिसकी इशवाक ने खूब तारीफ की और कहा कि यह परिधान अपने आप में अनोखा है और इसके पहनने से यहां की सभ्यता और संस्कृति का एहसास हो रहा है।

    फेसबुक पर दोनों की हुई गहरी दोस्‍ती

    इशवाक ने बताया कि वह मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका के सोमालिया की रहने वाली है, जबकि उसका पालन- पोषण और पढ़ाई-लिखाई इंग्लैंड में हुआ है। पिछले 3 सालों से वह यहां की रहने वाली सिमरन कौर को फेसबुक के जरिए जानती है और फेसबुक पर ही उनकी दोस्ती हुई थी।

    दिल्‍ली में हुई थी दोनों की पहली मुलाकात

    सिमरन कौर ने बताया कि कुछ महीने पहले दिल्ली में उसकी मुलाकात इशवाक से हुई थी, जब 6 दिसंबर को घूमने के लिए इशवाक इंडिया पहुंची थी, तब उसने 26 जनवरी को होने वाले सरस्वती पूजा के बारे में इशवाक को बताया था और उसे देखने के लिए झुमरी तिलैया आने का आग्रह किया था, जिसके बाद 25 जनवरी की रात इशवाक सिमरन कौर के घर पहुंची और गुरुवार को कई पूजा पंडालों का भ्रमण भी किया।

    झुमरी तिलैया वालों ने दिल खोलकर किया इश्‍वाक का स्‍वागत

    इस दौरान इशवाक ने झुमरी तिलैया के लोगों के द्वारा उसका स्वागत किए जाने की तारीफ की और कहा कि यहां लोग उसका दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं। जो लोग उसे नहीं भी जानते हैं, वे भी हंसकर मिल रहे हैं और यहां आने पर उसे अपनापन का एहसास हो रहा है। सिमरन कौर ने बताया कि इशवाक एक सप्ताह तक झुमरी तिलैया में रहेगी और उसके साथ कोडरमा और इसके आसपास वाटरफॉल और पर्यटक स्थलों का भ्रमण करेगी।

    दोनों सहेलियां साथ में ले रही देसी पकवानों का लुफ्त

    उन्होंने बताया कि इशवाक जब यहां आई थी, तो वह वेस्टर्न लुक में थी लेकिन साड़ी पहनने के बाद उसका लुक बदल गया है और वह काफी आकर्षक भी लग रही है। सात समुंदर पार से पहुंची अपनी दोस्त से सिमरन काफी खुश है और वह तरह-तरह के व्यंजनों के अलावा पारंपरिक परिधानों से इशवाक का स्वागत कर रही है।

    यह भी पढ़ें- रांची पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता: PLFI के दस लाख इनामी सहित एक और नक्‍सली को धर दबोचा, सूझबूझ से की कार्रवाइ

    साहिबगंज में 40 साल की विधवा आई दुष्‍कर्मियों के निशाने पर, बच्‍चों की गैर मौजूदगी में घर में घुुसकर ली जान