Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहिबगंज में 40 साल की विधवा आई दुष्‍कर्मियों के निशाने पर, बच्‍चों की गैर मौजूदगी में घर में घुसकर ली जान

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 27 Jan 2023 01:41 PM (IST)

    तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के गांव में घर में घुसकर महिला की हत्‍या की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। अपराधियों ने महिला को जान से मारने से पहले दुष्‍कर्म करने की भी कोशिश की है इसकी आशंका जताई जा रही है।

    Hero Image
    तीन पहाड़ में घर में घुसकर 40 वर्षीय महिला की हत्‍या

    संवाद सहयोगी, तीनपहाड़ (साहिबगंज)। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात घर में घुसकर एक 40 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई। महिला घर में अकेली थी। उसके साथ दुष्कर्म की भी आशंका है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि महिला के पति की मौत आठ साल पहले हो गई थी। उसके चार लड़के व एक लड़की है। सबसे छोटी बेटी करीब दस साल की है। दो बेटा गुजरात व एक मिर्जाचौकी में रहकर मजदूरी करता है। एक बेटा व एक बेटी साथ रहती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला को अकेला पाकर घर में घुसे अपराधी

    रविवार को बेटा गुमानी एक रिश्तेदार के यहां गया। बेटी भी एक-दो दिन पहले एक रिश्तेदार के यहां चली गई। महिला घर में अकेली थी। आशंका है कि गुरुवार की रात घर के ऊपर रखा टाली का खपरा हटाकर अपराधी घर में घुसे और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी।

    मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

    सुबह में बगल की एक बच्ची उसे नहाने के लिए तालाब चलने के लिए बुलाने गई। घर बंद था। कोई जवाब न मिलने पर अपने स्वजनों को जानकारी दी। इसके बाद पड़ोसी जुटे और किसी तरह घर खोला फिर सच्‍चाई से सबका सामना हुआ़। घटनास्थल पर तीनपहाड़ थाना प्रभारी चिंतामन रजक, राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार पहुंच गए हैं। डाग स्कायड व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ को बुलाया गया है।

    ये भी पढ़ें- घर की चाबी पड़ोसी को थमाकर बेफिक्र होकर गांव घूमने निकली महिला, चोरों ने मौके का उठाया फायदा, की 5 लाख की चोरी

    Dhanbad: हनीट्रैप के जाल में फंसाकर हो रही हत्याएं, दो मामलों में पत्नियों ने ही पति को मौत के घाट उतरवाया