घर की चाबी पड़ोसी को थमाकर बेफिक्र होकर गांव घूमने निकली महिला, चोरों ने मौके का उठाया फायदा, की 5 लाख की चोरी
घर की मालकिन बुधवार को अपने पति व बेटे के साथ अपने गांव बंगाल के बांकुड़ा गई हुई थीं। घर की चाबी वह अपने पड़ोसी को देकर गई थी। पड़ोसी गुरुवार की रात को जब उनके मकान में सोने के लिए आया तब चोरी की घटना का पता चला।

जागरण संवाददाता, धनबाद। केंद्रीय अस्पताल की कार्यालय अधीक्षक (office superintendent) शुक्ला विश्वास की न्यू कालोनी स्थित बीसीसीएल के क्वार्टर से गुरुवार की शाम गणतंत्र दिवस के मौके पर अपराधियों ने नगदी व जेवरात समेत करीब पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चुरा लिए। सूचना देने के बाद सरायढेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। महिलाकर्मी अपने पति व बेटे के साथ एक दिन पहले ही अपने गांव बंगाल के बांकुड़ा गए थे। घर की चाबी उन्होंने अपने एक पड़ोसी को दी थी।
आलमीरा तोड़कर चोरों ने की हाथ सफाई
पड़ोसी बुधवार की रात आवास पर सोया था। गुरुवार की शाम संभवत: अपराधियों ने इस चोरी को अंजाम दिया। अपराधी पीछे का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे थे। इसके बाद घर के अंदर का दरवाजा और आलमीरा तोड़कर चोरी की। अपराधी घर के एक-एक सामान को खंगाला। घर के अंदर लैपटाप था, जिसे अपराधी नहीं ले गए।
ऐसे हुआ घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा
पड़ोसी गुरुवार की रात करीब नौ बजे जब सोने के लिए महिला कर्मी के आवास पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसकी जानकारी उन्होंने पड़ोसियों को दी। पड़ोसी पीछे से दरवाजा खोलने गए, तो देखा पीछे का दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि चोरों ने घर को साफ कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।