'...हेमंत के घर छापेमारी करे जांच एजेंसी' BJP नेता ने मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार पर जमकर घेरा, कर दिया बड़ा दावा
भाजपा नेता ने तीन राज्यों में हुए आईटी रेड में कांग्रेस सांसद के ठिकानों से मिले करोड़ों रुपये को लेकर अब हेमंत सोरेन को भी लपेटे में लिया है। ऐसे में जामताड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक सांसद को छोड़ें और हेमंत सोरेन के घर जांच एजेंसी छापा मारे तो हजारों करोड़ रुपये मिलेंगे।

जागरण संवाददाता, जामताड़ा। प्रदेशभर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के गठजोड़ से हेमंत सोरेन सरकार लूट मचा रखी है। सबको पता है कि सीएम खुद एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं। विधायक व सांसद को छोड़ें, प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन के घर व ठिकानों की छापेमारी करे जांच एजेंसी, वहां से हजारों करोड़ रुपये मिलेंगे।
ये बातें शनिवार शाम जामताड़ा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाघमारा से भाजपा विधायक ढुलू महतो ने कही। ढुलू प्रदेश में जेएमएम, कांग्रेस व राजद की गठबंधन सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार व राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद हुए करोड़ों रुपये की घटना को लेकर मीडिया से रूबरू हुए थे।
ढुलू महतो ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा
ढुलू ने प्रदेश की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज देशभर में सबको पता चल चुका है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। कांग्रेस पार्टी देश में भ्रष्टाचार के रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। हेमंत सरकार पहले ही भ्रष्टाचार की प्रतियोगिता में आगे निगल चुकी है।
यहां तो प्रशासनिक अधिकारी ही जांच एजेंसियों के निशाने पर चढ़ रहे हैं और करोड़ों के अवैध कारोबार से जमा किए काले धन जब्त किए जा रहे हैं। तंज कसते हुए कहा कि यहां तो खुद सीएम जांच के दायरे में पहले आ चुके हैं। हेमंत सोरेन की सरकार के गठबंधन में शामिल तमाम दलों के बीच भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान गढ़ने की प्रतियोगिता चल रही है।
'अकेले झारखंड में सात हजार करोड़ रुपये की लूट'
बाघमारा विधायक ने कहा कि विभिन्न जांच एजेंसियों की छापेमारी में अकेले झारखंड में 70,000 करोड़ रुपये के घोटाले उजागर हुए हैं। उधर, नेशनल हेराल्ड मामले में 750 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी ने जब्त की है, इस मामले में सोनिया और राहुल गांधी बेल पर हैं। अब एक सांसद के ठिकानों से 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कैश बरामद हुए हैं।
यहां बड़े मियां तो बड़े मियां हैं, छोटे मियां सुभान अल्लाह हैं। कहा कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ और झारखंड में शराब, खनिज, जमीन, बालू, कोयला व पत्थर की लूट मची है, इससे पूरा प्रदेश त्राहिमाम है। महादेव एप के मामले में छत्तीसगढ़ के निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर 500 करोड़ रुपये लेने के मामले उजागर हुए हैं। इससे साफ है कि जहां-जहां कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की सरकार है, वहां-वहां आकंठ भ्रष्टाचार व्याप्त हो चुका है।
'कोयलांचल में चल रहा माफिया राज'
ढुलू महतो ने आगे यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार के कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। वहीं, कोयलांचल में पुलिस की सह पर माफिया राज चल रहा है। धनबाद में एसएसपी के घर छापेमारी हो तो यहां से भी पांच सौ करोड़ रुपये जांच एजेंसी को मिल जाएंगे।
कानून-व्यवस्था का यह हाल है कि जेल के अंदर भी हथियार पहुंच जा रहा और खून-खराबा जारी है। कहा पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। जनता सब देख रही है, आने वाले समय में लोकसभा व विधानसभा चुनावों में जनता ही इन्हें जवाब देगी।
ये भी पढ़ें: 'साहू की जगह 'मोदी' सरनेम होता तो...' कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने IT रेड को लेकर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
इस मौके पर पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, पूर्व नपं अध्यक्ष व जामताड़ा से भाजपा विधान सभा प्रत्याशी रहे वीरेंद्र मंडल, मिहिजाम नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ, भाजपा नगर महामंत्री सुमित शरण, भाजपा मीडिया प्रभारी अंगभूति झा व दर्जनों भाजपा कार्यकार्ता मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।