'साहू की जगह 'मोदी' सरनेम होता तो...' कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने IT रेड को लेकर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना
झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी को लेकर कहा कि यदि साहू की जगह मोदी सरनेम होता तो शायद जांच एजेंसियां ललित मोदी नीरव मोदी की तरह कार्रवाई नहीं करती। दरअसल शनिवार को पलामु पहुंचे थे इसी दौरान बातचीत के दौरान उन्होंने पीएम पर हमला किया।

जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। पलामू पहुंचे झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर शनिवार को पीएम मोदी पर हमलावर दिखे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के सरनेम में अगर साहू की जगह मोदी सरनेम लगा होता तो ललित मोदी, नीरव मोदी की भांति धीरज साहू पर भी आइटी, ईडी आदि की कार्रवाई नहीं होती।
'वह मोदी थोड़े, जो अखबार के कतरन के आधार पर बयान दे दें'
राजेश ठाकुर ने आगे कहा कि आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग ने राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां से जब्त राशि के बारे में कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है तो फिर वह मोदी थोड़े हैं, जो अखबार के कतरन के आधार पर बयान दे दें।
उन्होंने कहा कि पहले आयकर विभाग का अधिकारिक बयान आने दें। इसके बाद राज्यसभा सांसद धीरज साहू का बयान आने दें। इसके बाद ही वह कुछ कह सकेंगे।
तीन राज्यों की विधानसभा में पार्टी की हार पर कहा कि इस पर मंथन जारी है। इसके आधार पर ठोस निर्णय लिए जाएंगे। इसके साथ ही तेलंगाना में जीत का जश्न भी मनना चाहिए।
'गठबंधन की बैठक में सीटों के बंटवारा पर होगा फैसला'
लोकसभा चुनाव में पलामू और चतरा लोकसभा सीट पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की दावेदारी के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि दोनों सीट पर कांग्रेस संगठन काफी मजबूत स्थिति में हैं। जहां तक सीटों की दावेदारी की बात है तो आइएनडीए गठबंधन की बैठक में सीटों का बंटवारा पर फैसला होगा।
इसमें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मांग के मुताबिक पलामू व चतरा लोकसभा सीट पर दावा किया जाएगा। गठबंधन में सहमति के आधार पर सीटों का बंटवारा होगा। इसके आधार पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पलामू जिला में कांग्रेस कमेटी काफी अच्छा कार्य कर रही है। कांग्रेस भवन का पहली बार चहारदीवारी बनना शुभ संकेत है।
ये भी पढ़ें: नकदी गिनते-गिनते खराब हो गईं मशीनें, रकम 300 करोड़ के पार; कहां-कहां है कांग्रेस नेता धीरज साहू का गुप्त खजाना?
इसके पहले उन्होंने चारदीवारी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर प्रदेश महासचिव विजय चौबे, लक्ष्मी नारायण तिवारी, ओमप्रकाश अमन, रामाशीष पांडे, शमीम अहमद राईन, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी, सत्यानंद दुबे, ईश्वरी प्रसाद सिंह, भिखारी, राजेश चौरिसा, नसीम खान, इंदु भगत, अजय साहू, अशोक पासवान, मुकेश सिंह आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।