Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: गुमला में एक युवक की हत्या से सनसनी, थाना से महज आधा किमी की दूरी पर चाकू घोंप उतार दिया मौत के घाट

    By Nirmal KumarEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 03:49 PM (IST)

    गुमला में सदर थाना क्षेत्र से महज आधा किमी की दूरी पर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। ऐसे में घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई। उधर गुमला बाईपास में महिलाओं द्वारा संचालित होटल को आग के हवाले कर दिया गया।

    Hero Image
    Jharkhand News: गुमला में एक युवक की हत्या से सनसनी

    संवाद सूत्र, गुमला। गुमला में रविवार की रात सदर थाना क्षेत्र से महज पांच सौ मीटर की दूरी वारदात को अंजाम दिया गया। इस दौरान कुम्हारटोली में किराए के मकान में रह मजदूरी करने आए युवक की अज्ञात अपराधियों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक अयूब शेख बेड़ो थाना क्षेत्र के कादोजोरा गांव निवासी हैदर शेख का बेटा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, पिछले एक-डेढ़ साल से गुमला में किराए का मकान लेकर रहता था। वह दैनिक मजदूरी का काम करता था। स्थानीय लोगों के सूचना पर पुलिस ने अयुब का शव उसके किराए के मकान के बाहर से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

    बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस 

    पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया धारदार हथियार से घोंपकर हत्या बताई गई है। मृतक के पिता हैदर शेख के बयान पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।

    महिलाओं के होटल में शरारती तत्वों ने लगााय आग

    उधर, गुमला बाईपास रोड में उर्मी के पास महिलाओं द्वारा संचालित झोपड़ीनुमा होटल को रविवार की रात शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। आगजनी की घटना में लगभग पचास हजार से अधिक का नुकसान होने की संभावना है। बांस लकड़ी से बने झोपड़ी, तिरपाल, टेबल कुर्सी, बर्तन आदि जल कर राख हो गया।

    जानकारी के अनुसार, अरमई गांव की दो महिला सुमति देवी व मैना देवी छह महा पहले महिला मंडल से 30 हजार लोन लेकर होटल का संचालन कर रही थी। रविवार के शाम गांव के ही कुछ युवकों से किसी बात को लेकर दुकानदार महिलाओं से कहा सुनी हुई थी।

    नशे में धुत युवकों ने महिला दुकानदारों को धमकी दी थी। रविवार की शाम में हुए विवाद को आधार बनाकर महिलाओं ने पूरी घटना की जानकारी गुमला थाना को दी। गुमला थाना की पुलिस ने उर्मी के दो युवकों को थाना लाया है जिससे पूछताछ कर रही है।

    ये भी पढ़ें: Jharkhand News: हाथ मलती रही पुलिस! फाइनेंस कंपनी से लॉकर उठा ले गए चोर; साढ़े 12 लाख लेकर हो गए रफूचक्कर

    ये भी पढ़ें: कैसे होगा टीबी का खात्मा जब वक्त पर न हो पाए एक्स-रे, महीनों से खराब पड़ी मशीन को नहीं मिली मरम्मत; मारे फिर रहे मरीज