Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: हाथ मलती रही पुलिस! फाइनेंस कंपनी से लॉकर उठा ले गए चोर; साढ़े 12 लाख लेकर हो गए रफूचक्कर

    By Vikram ChouhanEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 02:59 PM (IST)

    लोहरदगा में रविवार की रात फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से चोरों ने लॉकर उठा कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि उसमें 12 लाख 58 हजार रुपये रखे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि सभी फरार हो गए। इस घटना के बाद से पुलिस एक्शन में है और घटना की जांच तेज कर दी है।

    Hero Image
    Jharkhand News: हाथ मलती रही पुलिस! फाइनेंस कंपनी से लॉकर उठा ले गए चोर

    जागरण संवाददाता, लोहरदगा। लोहरदगा शहरी क्षेत्र के रिहायशी इलाका संजय गांधी पथ में स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंसियल लिमिटेड नामक कंपनी के कार्यालय में रविवार की रात चोरी हुई है। चोरों ने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में रखे लॉकर को उठा कर ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार को सदर थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव ने फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में पहुंच मामले की गहनता से जांच की है। इस घटना में कुल 12 लाख 58 हजार रुपये की चोरी की बात सामने आ रही है।

    हैदराबाद की फाइनेंस कंपनी है स्पंदना स्फूर्ति

    स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड कंपनी मूल रूप से हैदराबाद की फाइनेंस कंपनी है, जो महिला मंडल, व्यापारियों और दूसरे लोगों को 25 प्रतिशत महंगे ब्याज पर पैसे उधार देकर किश्त के रुप में रुपये वसूली का काम करती है। इस कंपनी का कार्यालय संजय गांधी पथ में दिनेश रजक के मकान में 2017 से संचालित है।

    बताया जाता है कि कंपनी के एजेंट प्रतिदिन बाजार से पैसे की वसूली कर कंपनी के स्थानीय कार्यालय में जमा करते हैं, जिसे कंपनी के कार्यालय में एक लॉकर में रखा जाता है। बाद में इस राशि को कंपनी के बैंक खाता में जमा किया जाता रहा है। कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा शुक्रवार को दोपहर तक के वसूली का पैसा तीन चरणों में 8,82,220 रुपये बैंक में जमा कर दिया गया था।

    लॉकर में रखे थे 12 लाख 33 हजार 150 रुपये

    वहीं, शुक्रवार की वसूली गई राशि के साथ शनिवार और रविवार का बैंक छुट्टी होने के कारण से बैंक में जमा नहीं हो सका। इसी में 12 लाख 33 हजार 150 रुपये लॉकर में रखे थे। इसकी एंट्री कंपनी के खाते में दर्ज है, जबकि बिना एंट्री का 24,850 रुपये भी लॉकर में रखा हुआ था।

    रविवार की रात कंपनी के ब्रांच मैनेजर, एक कलस्टर मैनेजर और एक ट्रेनिंग ब्रांच मैनेजर फाइनेंस ऑफिस वाले फ्लोर वाले एक कमरे में सोए हुए थे। वहीं पास में लॉकर रूम और ऑफिस है। पास के टेबल पर लॉकर रूम और बाउंड्री पर लगे गेट के ताला का चाभी रखा हुआ था, जबकि बिल्डिंग के उपरी तल्ले में स्थित कमरे में कंपनी के अन्य छह कर्मचारी सोए हुए थे।

    रविवार की रात वारदात को दिया गया था अंजाम

    इसी बीच रविवार की रात लगभग पौने दो बजे पांच नकाबपोश अपराधी वहां आए और बाउंड्री लांघ कर अंदर घुसे। अपराधियों ने अंदर जाकर बाहर के गेट का ताला खोला और फिर बड़े आराम से एक रुम में रखा हुआ लॉकर को उठाकर चलते बने। सोमवार सुबह के सवा छह बजे कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों को मामले की जानकारी हुई तो इसकी सूचना कंपनी के वरीय अधिकारी और स्थानीय थाना पुलिस को दी गई।

    सीसीटीवी में चोरी की यह करतूत कैद हो गई है। पुलिस की माने तो फाइनांस कंपनी के लाखों रुपये की चोरी का मामला पूरी तरह से संदेहास्पद है, कंपनी कर्मियों पर चोरी में सहभागिता का संदेह भी किया जा रहा है। पुलिस एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में इस प्रकार से चोरी की घटना को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

    ये भी पढ़ें: 'कांग्रेसी भ्रष्टाचार की जननी', भाजपाइयों ने निकाली आक्रोश रैली; धीरज साहू की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग

    ये भी पढ़ें: कैसे होगा टीबी का खात्मा जब वक्त पर न हो पाए एक्स-रे, महीनों से खराब पड़ी मशीन को नहीं मिली मरम्मत; मारे फिर रहे मरीज