Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्‍चों के सामने रेलवे ट्रैक पर बिखरा पिता का शव, गोड्डा के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत, हत्‍या या खुदकुशी?

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 27 Jan 2023 04:12 PM (IST)

    गोड्डा-हंसडीहा रेलखंड पर गोड्डा रेलवे स्टेशन से पांच किमी दूर कुरमन रेल पुल के पास रांची से आ रही इंटरसिटी ट्रेन से कटकर 38 वर्षीय धनसर राय की मौत हो गई और रेलवे ट्रैक पर उनका शव टुकड़ों में बिखरा पाया गया।

    Hero Image
    कुरमन के निकट रेल ट्रैक पर हुए हादसे के बाद जुटे स्थानीय लोग

    जागरण संवाददाता, गोड्डा। गोड्डा-हंसडीहा रेलखंड पर गोड्डा रेलवे स्टेशन से पांच किमी दूर कुरमन रेल पुल के पास रांची से आ रही इंटरसिटी ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय धनसर राय के रूप में हुई है। धनसर की मौत की सूचना पर कुरमन सहित आसपास के गांवों से काफी संख्या में लोग वहां जुट गए। एक साल पूर्व भी उक्त स्थान पर ही कुरमन गांव के युवक सुनील की भी ट्रेन से कटकर मौत हुई थी। वहीं, गोड्डा से पोड़ैयाहाट के बीच बीते दो साल में आठ लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल की पटरी पर कई टुकड़ों में बिखरा मिला शव

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार की सुबह कुरमन रेल पुल के पास ट्रेन की चपेट में आने से फिर कुरमन निवासी युवक धनसर राय नामक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। शव कई टुकड़ों में रेल की पटरी पर बिखर गया। सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची। हादसे के बाद कुरमन रेलवे पुल के समीप लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह रांची से आ रही इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से 38 वर्षीय धनसर राय की मौत हुई। धनसर के पिता का नाम स्व बद्री राय है।

    पत्‍नी के साथ दो मासूम बच्‍चों का रो-रोकर हाल हुआ बेहाल

    घटनास्थल पर स्वजनों सहित ग्रामीणों ने रेल प्रशासन से मुआवजे की मांग की। गांव में मातम का माहौल है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी सहित दो बच्चे शव के साथ विलाप कर रहे हैं। नगर थाना प्रभारी उपेंद्र महतो ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

    पत्‍नी ने बताया आत्‍महत्‍या की कोई वजह नहीं

    मृतक धनसर राय की पत्नी ने पुलिस को बताया कि घर में कोई विवाद भी नहीं हुआ था। ट्रेन के कटकर आत्महत्या करने की कोई वजह नहीं है। रेल की पटरी पार कर धनसर मजदूरी करने जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

    ये भी पढ़ें- सहेली के लिए अफ्रीका से झुमरीतिलैया पहुंची इशवाक, साड़ी में की मां सरस्‍वती की पूजा, फेसबुक पर हुई थी दोस्‍ती

    साहिबगंज में 40 साल की विधवा आई दुष्‍कर्मियों के निशाने पर, बच्‍चों की गैर मौजूदगी में घर में घुुसकर ली जान