Prayagraj Train Status: प्रयागराज रूट की ट्रेनों के समय में बदलाव, 10 गाड़ियां कैंसिल; देखें पूरी लिस्ट
प्रयागराज रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। कई ट्रेनें विलंब से चलेंगी और कुछ को रद्द कर दिया गया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन के समय की जांच कर लें। गुरुवार को भी कई लंबी दूरी की ट्रेनों को चार घंटे विलंब से चलाने की घोषणा की गई है।

जागरण संवादददाता, धनबाद। माघी पूर्णिमा की भीड़ के कारण हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग (Howrah Delhi Route Trains) पर ट्रेनों का अत्यधिक दबाव बढ़ गया है। इस वजह से प्रयागराज होकर चलने वाली ट्रेनों के समय में फेरबदल किया गया है। बुधवार को चलने वाली हावड़ा, सियालदह व रांची राजधानी अपने निर्धारित समय से विलंब से चलेंगी।
बीकानेर-हावड़ा, जम्मूतवी-टाटा, नंदनकानन एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय के बदले देर से चलाई जाएंगी। गुरुवार को भी कई लंबी दूरी की ट्रेनों को चार घंटे विलंब से चलाने की घोषणा की गई है।
आज देर से आनेवाली ट्रेनें
- 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस शाम 4:50 के बदले शाम 6:50 पर खुलने से गुरुवार को देर से पहुंचेगी।
- 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी शाम 4:30 के स्थान पर दो घंटे विलंब से शाम 6:30 पर रवाना होने से गुरुवार को लेट से आएगी।
- 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस रात 10:30 के बदले चार घंटे विलंब से देर रात 2:30 पर रवाना होगी। इस कारण गुरुवार की रात देर से पहुंचेगी।
- 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस दोपहर 2:20 के बदले चार घंटे विलंब से शाम 6:20 पर रवाना हुई। देर से चलने से शुक्रवार को लेट पहुंचेगी।
- 20408 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस शाम 4:10 के स्थान पर चार घंटे विलंब से रात 8:10 पर रवाना हुई। विलंब से चलने से गुरुवार को देर से पहुंचेगी।
आज विलंब से चलने वाली ट्रेनें
- 13 को चलने वाली 12495 बीकानेर-कालकाता प्रताप एक्सप्रेस सुबह 6:00 के बदले चार घंटे विलंब से 10:00 बजे रवाना होगी।
- 13 को चलने वाली 12816 आनंदविहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस सुबह 7:30 के बदले चार घंटे विलंब से 11:30 पर रवाना होगी।
दुरंतो 5 घंटे 21 मिनट तो पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे 23 मिनट लेट पहुंची
बीकानेर से सियालदह जानेवाली दुरंतो एक्सप्रेस बुधवार को 5 घंटे 21 मिनट विलंब से पहुंची। सुबह आनेवाली ट्रेन दोपहर 2:25 पर धनबाद आई। दोपहर के बदले शाम में सियालदह पहुंची। नई दिल्ली से हावड़ा जानेवाली पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे 21 मिनट विलंब से दोपहर लगभग तीन बजे धनबाद पहुंची।
10 ट्रेनें रद, मालदा-सूरत व सिकंदराबाद नहीं जाएगी रांची
यात्रियों की परेशानी गुरुवार से बढ़ने वाली है। रेलवे ने 13 से 22 फरवरी तक 10 ट्रेनों के रद करने की घोषणा कर दी है। इनमें धनबाद होकर गुजरने वाली बर्द्धमान-हटिया मेमू के साथ महुदा होकर चलने वाली रांची-हावड़ा इंटरसिटी, बोकारो-रांची पैसेंजर समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं।
इसके साथ ही मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस व रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल अलग-अलग दिनों में मार्ग बदल कर चलेंगी। इस कारण रांची नहीं जाएगी। दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल के अंतर्गत चार लेन वाले सिरमटोली, सड़क सह रेल ऊपरी पुल निर्माण कार्य के लिए ब्लाक लिए जाने से ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
वहीं, ट्रेनों के परिचालन बाधित रहने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी दिल्ली जाने वाली रूट की ट्रेनों में हो रही है।
रद की गईं ट्रेनें
- 13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस 13 से 21 तक रद
- 13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 14 से 22 तक रद
- 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 13 से 22 तक रद
- 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 13 से 22 तक रद
- 58034 रांची -बोकारो पैसेंजर 13 से 22 तक रद
- 58033 बोकारो-रांची पैसेंजर 13 से 22 तक रद
- 58663 हटिया-सांकी पैसेंजर 13 से 22 तक रद
- 58664 सांकी-हटिया पैसेंजर 13 से 22 तक रद
- 58665 हटिया-सांकी पैसेंजर 13 से 22 तक रद
- 58666 सांकी-हटिया पैसेंजर 13 से 22 तक रद
ये भी पढ़ें- Vande Bharat Train: बिहार को मिलेगी नई वंदे भारत, इस रूट पर दौड़ेगी ट्रेन; लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।