Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Train: अब 16 कोच के साथ चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, इस रूट पर यात्रियों को मिलेगी सुविधा

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 06:26 PM (IST)

    अब वंदे भारत एक्सप्रेस 16 कोच के साथ चलेगी। यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हावड़ा और पटना से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को आठ कोचों के बजाय 16 कोचों के साथ चलाने का निर्णय लिया है। इस अपग्रेड से अधिक यात्रियों को समायोजित किया जा सकेगा और इस हाई-स्पीड मार्ग पर यात्रा सुविधा में वृद्धि होगी।

    Hero Image
    अब 16 कोच के साथ चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

    जागरण टीम, जामताड़ा/जमशेदपुर। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों की पहली पसंद बनती जा रही है। यात्रियों को वंदे भारत की उच्च स्तरीय सुविधा और तेज गति बेहद रास आ रही है।

    यात्रियों की सुविधाओं व मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 13 फरवरी से हावड़ा और पटना से चलने वाली 22347/22348 हावड़ा-पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को आठ कोचों के बजाय 16 कोचों के साथ चलाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्री हावड़ा-पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का आनंद ले रहे हैं, जो भारतीय रेलवे का सेमी हाई-स्पीड वाली बेहतरीन ट्रेन है। इसका उद्घाटन 24 सितंबर 2023 को बड़े धूमधाम और भव्य समारोह के साथ किया गया था।

    26 सितंबर से शुरू हुआ परिचालन

    ट्रेन का व्यावसायिक परिचालन 26 सितंबर, 2023 को शुरू हुआ था, जिससे पटना और हावड़ा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा मिली।

    22347/22348 हावड़ा-पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में 25 नई सुविधाओं की एक प्रभावशाली श्रृंखला है, जो समग्र यात्रा अनुभव को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई है।

    विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस वृद्धि का उद्देश्य अधिक यात्रियों को समायोजित करना और इस हाई-स्पीड मार्ग पर यात्रा सुविधा को बढ़ाना है।

    11 से 14 फरवरी के बीच 10 ट्रेनों का परिचालन रद रहेगा

    चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बंडामुंडा रेलवे स्टेशन के ए कैबिन में रेल प्रशासन 11 से 14 फरवरी के बीच प्री एनआई और एनआई का कार्य करेगी। इस वजह से दक्षिण पूर्व रेल प्रशासन ने मंडल से गुजरने वाली 10 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन इन तिथियों में रद कर दिया है, जबकि तीन ट्रेनों को डेढ से ढाई घंटे तक रिशिड्यूल कर चलाया जाएगा। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी:

    • 12 से 14 फरवरी तक ट्रेन नंबर 68043 व 68044 टाटानगर-राउरकेला- टाटानगर मेमू
    • 11 से 13 फरवरी तक ट्रेन नंबर 58659 हटिया - राउरकेला पैसेंजर
    • 12 से 14 फरवरी तक ट्रेन नंबर 58660 राउरकेला - हटिया पैसेंजर
    • 12 फरवरी को ट्रेन नंबर 18175 व 18176 हटिया - झारसुगुड़ा - हटिया मेमू एक्सप्रेस
    • 13 और 14 फरवरी को ट्रेन नंबर 18109 व 18110 टाटानगर - इतवारी - टाटानगर एक्सप्रेस
    • 14 फरवरी को ट्रेन नंबर 58151 व 58152 बीरमित्रपुर - बरसुवान - बीरमित्रपुर पैसेंजर

    इन ट्रेनों को रिशिड्यूल कर चलाया जाएगा:

    • 12 फरवरी को जयनगर स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18106 जयनगर - राउरकेला एक्सप्रेस को दाे घंटे लेट से चलाया जाएगा।
    • 13 फरवरी को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा - कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस को ढाई घंटे लेट से चलाया जाएगा।
    • 13 फरवरी को टिटलागढ से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12872 टिटलागढ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस को डेढ घंटे लेट से चलाया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Vande Bharat Train: बिहार वालों के लिए खुशखबरी, इस स्टेशन पर भी रुकेगी देवघर-वाराणसी वंदे भारत!

    ये भी पढ़ें- 28 साल का सपना साकार... वंदे भारत से तय करें कश्मीर का सफर; 17 फरवरी को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी