Vande Bharat Train: बिहार वालों के लिए खुशखबरी, इस स्टेशन पर भी रुकेगी देवघर-वाराणसी वंदे भारत!
झाझा रेलवे स्टेशन पर जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव होगा। जमुई सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर यह मांग की थी। रेल मंत्री ने देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव का संकेत दिया है। झाझावासियों की लंबी मांग पूरी होने की संभावना है जो क्षेत्र के तीन लाख लोगों और पर्यटकों को लाभ पहुंचाएगी। इससे रेलवे की रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी होगी।

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई)। झाझा रेलवे स्टेशन (Jhajha Railway Station) पर जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का ठहराव होगा। जमुई सांसद अरुण भारती (Arun Bharti) ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ट्रेन ठहराव की मांग की है। रेल मंत्री ने 22499/22500 देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव का संकेत दिया है।
उक्त सूचना पर झाझावासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। साथ ही इलाके के लोगों की लंबी मांग पूरी होने की संभावना है। हालांकि, अभी वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव के लिए रेलवे बोर्ड के निदेशालय से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद ही ठहराव की पूरी जानकारी दी जाएगी।
अगर वंदे भारत के ठहराव की घोषणा होती है तो इस क्षेत्र के लोग बाबा-टू-बाबा का दर्शन करेंगे। सांसद अरुण भारती ने देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (Deoghar Varanasi Vande Bharat) के झाझा स्टेशन पर ठहराव पर होने वाले लाभ एवं आम लोगों को मिलने वाली सुविधा से रेल मंत्री को अवगत कराया है।
तीन लाख की आबादी को मिलेगा लाभ
उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान झाझा के व्यवसायियों एवं आम लोगों ने मौखिक रूप से स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की मांग की थी। झाझा की आबादी तीन लाख से अधिक है। साथ ही नगर परिषद का दर्जा प्राप्त है। हजारों की संख्या में बाहर से पर्यटक यहां पहुंचते हैं। इस इलाके में नागी-नकटी पक्षी आश्रयणी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, पर्मनिया डैम, गरही डैम, ढिवी नदी जैसे कई पर्यटक स्थल हैं।
इसके साथ ही अंग्रेज जमाने से ही झाझा रेलवे स्टेशन रेलवे के मानचित्र पर अपना परचम लहराए हुए हैं। इस ट्रेन के ठहराव होने से रेलवे की रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी। देवघर-वाराणसी वंदे भारत का ठहराव से पर्यटक एवं इलाके के लोग इसका लाभ उठा पाएंगे।
मालूम हो कि झाझा-पटना रेलखंड से दो वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरती है, परंतु किसी वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव झाझा में नहीं दिया गया। व्यवसायियों ने सांसद के प्रति आक्रोश व्यक्त किया था। साथ ही इसके ठहराव के लिए रेलमंत्री एवं सांसद को पत्र भी लिखा था।
हाईटेक स्कैनर मशीन चार महीने से बनी है शोभा की वस्तु
झाझा रेलवे स्टेशन को हाईटेक करने के उद्देश्य से बीते वर्ष सितंबर माह में स्टेशन पर हाईटेक स्कैनर लगाया गया, ताकि यात्रियों के सामान की अच्छे से जांच की जा सके। मगर रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण हाईटेक स्कैनर मशीन प्लेटफॉर्म के बाहर शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।
हालत यह है कि स्कैनर मशीन से स्कैन तो दूर की बात, उससे कवर भी नहीं हटाया गया। यह मशीन का भार रेल पुलिस को दिया गया, परंतु न तो सुरक्षा की पहल से प्लेटफॉर्म पर हाईटेक स्कैनर मशीन लगाई गई और ना ही रेल यात्रियों के लगेज की जांच हो पाई।
पटना से हमलोगों को मशीन देने के बाद उसे झाझा स्टेशन पर लाया गया, लेकिन अब तक मशीन को लगाकर सिस्टम चालू करने के लिए कोई भी कर्मी नहीं आया है। जिसके कारण स्कैनर मशीन चालू नहीं हो पा रही है। इसके लिए वरीय पदाधिकारी को भी सूचना दी गई है। यह मशीन स्टेशन के मुख्य द्वार पर लगाई जाएगी। - बिंद कुमार, रेल थाना प्रभारी, झाझा
ये भी पढ़ें- Khagaria News: खगड़िया-अलौली वालों के लिए खुशखबरी, सवारी गाड़ी चलाने को लेकर आया नया अपडेट
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर वालों की बल्ले-बल्ले, पटना के बीच चलेगी नमो भारत; लंबी दूरी के लिए भी मिली ये ट्रेनें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।