Khagaria News: खगड़िया-अलौली वालों के लिए खुशखबरी, सवारी गाड़ी चलाने को लेकर आया नया अपडेट
Khagaria News खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेल लाइन पर सवारी गाड़ी चलाने की उम्मीदें फिर से जग गई हैं। अलौली गढ़ तक पटरी बिछाई जा चुकी है और मालगाड़ी का परिचालन हो रहा है। सीआरएस (कमीश्नर आफ रेलवे सेफ्टी) की अनुमति मिलने के बाद सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू हो सकेगा। आइडब्लूओ पिंटू कुमार ने बताया कि सीआरएस का काम जल्द ही पूरा होगा।

चंदन चौहान, खगड़िया। Khagaria News: खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेल लाइन बीते 27 वर्षों से लंबित है। हालांकि अलौली गढ़ स्टेशन तक पटरी बिछाई जा चुकी है। खगड़िया से अलौली गढ़ तक मालगाड़ी का परिचालन लगभग 20 माह से हो रहा है। लेकिन सीआरएस (कमीश्नर आफ रेलवे सेफ्टी) नहीं मिलने के कारण सवारी गाड़ी आजतक नहीं चल पाई है।
सीआरएस काम के पूरा होते ही सवारी गाड़ी का होगा परिचालन
अब एकबार फिर सवारी गाड़ी चलने की आस जगी है। खगड़िया- कुशेश्वर स्थान रेल लाइन के आइडब्लूओ पिंटू कुमार ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण सीआरएस लंबित थी, लेकिन अब जल्द ही सीआरएस कर कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सवारी गाड़ी का परिचालन हो सकेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल मालगाड़ी का परिचालन हो रहा है।
अलौली गढ़ से कुशेश्वर स्थान के बीच बनने वाले पुल निर्माण के लिए सर्वे का कार्य चल रहा है। आगे के कार्य के लिए टेंडर होना बाकी है। उन्होंने बताया कि इस बीच बिशनपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण का कार्य चल रहा था। जिसे पूरा कर लिया गया है। वर्तमान में बिशनपुर स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का काम चल रहा है।
मालूम हो कि, खगड़िया से अलौली गढ़ के बीच सवारी गाड़ी के परिचालन और खगड़िया- कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना को पूरी करने को लेकर खगड़िया सांसद राजेश वर्मा मुखर रहे हैं। उन्होंने संसद में भी इसको लेकर आवाज उठाई है।
खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना की कहानी
खगड़िया: सन 1998 में खगड़िया कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना की आधारशिला रखी गई थी। लेकिन 27 साल बीत गए, आज भी कोसी और मिथिला के बीच बनने वाली खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेल लाइन अधर में लटकी हुई है। इन 27 वर्षों में मात्र 18.8 किलोमीटर ही रेल पटरी बिछाई जा सकी है।
जिस पर लगभग 20 माह से सिर्फ मालवाहक ट्रेन चलाई जा रही है। खगड़िया से अलौली गढ़ स्टेशन के बीच अबतक सवारी गाड़ी नहीं दौड़ सकी है। 44 किलोमीटर की खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना कछुए की गति से चल रही है।
खगड़िया से कुशेश्वर स्थान के बीच हैं 7 स्टेशन
खगड़िया से कुशेश्वर स्थान 42.308 किलोमीटर रेल परियोजना के तहत 7 स्टेशनों का निर्धारण किया गया है। इन 7 स्टेशनों में पांच स्टेशन खगड़िया जिले में पड़ेंगे, दो स्टेशन दरभंगा जिले व एक स्टेशन समस्तीपुर जिला क्षेत्र में आएगा।
खगड़िया जिला अंतर्गत आने वाली स्टेशनों में बिशनपुर, कामाथान, अलौली, चेराखेरा, शहरबन्नी, (स्व रामविलास पासवान का गृह पंचायत) के अलावा समस्तीपुर जिले के अंतर्गत सुगरैन व दरभंगा जिले के अंतर्गत कुशेश्वर स्थान के अलावा तिलकेश्वर स्टेशन का निर्धारण किया गया है।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।