Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar Aurangabad Visit: औरंगाबाद वालों की बल्ले-बल्ले, CM नीतीश ने कर दी 2 बड़ी मांग पूरी; लोग हो गए खुश

    Aurangabad News बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा के दौरान औरंगाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने कई स्थानों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पंचायत सरकार भवन और सदर अस्पताल में 10 मंजिला मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर देव प्रखंड के बेढ़नी पंचायत मुख्यालय में बना पंचायत सरकार भवन के मैदान में उतरा। सीएम ने कहा कि पंचायत भवन का लाभ सभी ग्रामीणों को मिले।

    By Manish Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 11 Feb 2025 02:07 PM (IST)
    Hero Image
    औरंगाबाद में सीएम नीतीश कुमार (जागरण फोटो)

     मनीष कुमार, औरंगाबाद। Aurangabad News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को प्रगति यात्रा पर औरंगाबाद पहुंचे। औरंगाबाद में सीएम के हेलीकॉप्टर को देखते ही कार्यकर्ता में जोश भर गया। उन्होंने यहां पंचायत सरकार भवन और सदर अस्पताल में 10 मंजिला मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने पंचायत सरकार भवन का किया उद्घाटन

    मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर देव प्रखंड के बेढ़नी पंचायत मुख्यालय में बना पंचायत सरकार भवन के मैदान में उतरा। जनप्रतिनिधियों से मिलते हुए पंचायत सरकार भवन पहुंचे। यहां उन्होंने शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया।

    पंचायत सरकार भवन का लाभ सभी ग्रामीणों को मिले: नीतीश कुमार

    इसके बाद पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कहा कि बढ़िया बना है। मौजूद विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, डीएम श्रीकांत शास्त्री की मौजूदगी में कहा कि पंचायत सरकार भवन का लाभ ग्रामीणों को मिले यह सुनिश्चित किया जाए।

    उन्होंने कहा कि पंचायत स्तरीय सभी अधिकारी कर्मी इसमें बैठें यह सुनिश्चित होना चाहिए। भवन बनने की उपयोगिता तभी है जब इसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने पंचायत सरकार भवन के कांसेप्ट को अधिकारियों को बताया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री बगल में अनुसुचित टोले का निरीक्षण किया।

    चारों तरफ बैरकेडिंग के बाहर खड़े पुरूष, महिलाएं और बच्चों का हाथ जोड़कर और हाथ उठाकर अभिवादन किया। ग्रामीणों को पूछा सब ठीक है ना। भीड़ से जवाब में कोई बोला जी सर तो कोई बोला जी हुजुर। भीड़ से बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार हैं और जिंदाबाद का नारा लगता रहा। नारा लगा रहे ग्रामीणों की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किए।

    देव सूर्य मंदिर में किया दर्शन, सूर्य कुंड का किया निरीक्षण

    बेढ़नी के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से देव के सिंचाई कोलोनी स्थित मैदान में पहुंचे। यहां विकास आयुक्त और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और डीएम ने पातालगंगा में मेडिकल कालेज के लिए चिन्हित किए गए 33 एकड़ जमीन को दिखाया। मुख्यमंत्री को बताया गया कि जमीन पाताल गंगा मठ का है और मेडिकल कालेज के लिए मिल गया है।

    सीएम बोले- अब तो मेडिकल कॉलेज बनाने में समस्या नहीं होगी

    मुख्यमंत्री ने जमीन देखकर कहा कि तब तो मेडिकल कॉलेज बनाने में कोई समस्या नहीं है। यहां के बाद मुख्यमंत्री देव सूर्यमंदिर पहुंचे। दर्शन करते हुए कहा कि मंदिर काफी पौराणिक है। इसे विकसित करें। यहां के बाद सूर्यकुंड पर पहुंचे।

    सूर्यकुंड और रूद्रकुंड का निरीक्षण किया। पर्यटन विभाग के तहत सूर्यकुंड का कराए जा रहे सौंदर्यीकरएा कार्य को देखा। यहां डीएम ने छठ व्रत मेला के दौरान लगने वाली भीड़ के बारे में बताया। कहा कि भीड़ बढ़ती है तो दोनों तालाब में अर्ध्य पड़ता है।

    मुख्यमंत्री बोले- अब यहां काफी बदलाव हो गया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पहले भी हम आए थे। तब और आज काफी बदलाव हुआ है। कहा कि दोनों तालाब में अर्ध्य पड़ने से श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, जिला के प्रभारी मंत्री संतोष सुमन, विधायक आनंद शंकर सिंह, एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, बीरेंद्र कुमार सिंह, डीजीपी विनय कुमार, एसपी अंबरीष राहुल मौजूद रहे।

    औरंगाबाद में 10 मंजिला मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया

    इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को औरंगाबाद के सदर अस्पताल पहुंचे। यहां नवनिर्मित 10 मंजिला मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया। माडल अस्पताल के साथ कीचेन व सीएसएसडी का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने माडल अस्पताल का निरीक्षण किया।

    सीएम ने मॉडल अस्पताल की सुविधा के बारे में जानकारी ली

    अधिकारियों से इस मॉडल अस्पताल की सुविधा के बारे में जानकारी ली। अस्पताल के अधिकारियों, कर्मियों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का अभिवादन किया। सिविल सर्जन डा. रविभूषण श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मो. अनवर आलम के साथ अन्य कर्मियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री की आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था।

    अस्पताल में अंदर से लेकर बाहर तक सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था। हर पग पर सुरक्षा कर्मी तैनात थे। बिना पास वाले व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल के पास नहीं आने दिया गया।

    अस्पताल परिसर की छत पर जवान तैनात रहे

    अस्पताल परिसर के छत पर जवान तैनात रहे। मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते रहे। मुख्यमंत्री की कार्यक्रम को लेकर स्वाथ्यकर्मियों में काफी उत्साह देखा गया। माडल अस्पताल को काफी बेहतर ढंग से फूलों के द्वारा सजाया गया था। देखने में यह काफी आकर्षक लग रहा था।

    उद्घाटन करने के बाद यहां से मुख्यमंत्री अगले कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी अंबरीष राहुल, काराकाट के पूर्व सांसद महाबली सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल रहे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल में पहली बार होने जा रहा यह काम; शिक्षा विभाग ने दे दी हरी झंडी

    Bihar School News: बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, नये सत्र से पहले हो जाएगा काम