Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल में पहली बार होने जा रहा यह काम; शिक्षा विभाग ने दे दी हरी झंडी
बिहार में सरकारी विद्यालयों की तीसरी कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों की टैबलेट से ऑनलाइन उपस्थिति बनेगी। यह काम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पटना नालंदा वैशाली जहानाबाद सारण एवं भोजपुर जिले के पांच-पांच विद्यालयों में आरंभ होगा। ऑनलाइन उपस्थिति ई शिक्षाकोष पोर्टल से जुड़ी रहेगी। कक्षा तीन के वर्ग शिक्षक द्वारा 10 फरवरी से प्रतिदिन प्रथम घंटी में विद्यार्थियों की आनलाइन उपस्थति टैबलेट के माध्यम से दर्ज की जाएगी।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार में अब सरकारी विद्यालयों की तीसरी कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों की टैबलेट से ऑनलाइन उपस्थिति बनेगी। आरंभ में यह काम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण एवं भोजपुर जिले के पांच-पांच विद्यालयों में आरंभ होगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ ने गुरुवार को संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है।
कक्षा तीन में पढ़ रहे विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति ई शिक्षाकोष पोर्टल से जुड़ी रहेगी। उनके मूल्यांकन के परिणाम, अकादमिक सत्र में पूर्ण किए गए पाठ्यक्रम , पाठों का विवरण आदि काे इस माध्यम से सिलसिलेवार ढंग से रखा जाएगा।
सभी 6 जिलों को छह-छह टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा
पायलट प्रोजेक्ट के लिए सभी संबंधित छह जिलों में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य स्तरीय कार्यालय द्वारा छह-छह टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा।
एक प्रखंड पर एक टैबलेट उपलब्ध कराया जाना है। संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विशेष दूत के माध्यम से आठ फरवरी तक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के कार्यालय से टैबलेट प्राप्त कर लेना है पायलट
प्रोजेक्ट के लिए पांच सरकारी प्रारंभिक विद्यालय का चयन बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर यह टैबलेट कक्षा तीन के वर्ग शिक्षक की अभिरक्षा में रहेगा।
कक्षा तीन के वर्ग शिक्षक बनाएंगे ऑनलाइन हाजिरी
कक्षा तीन के वर्ग शिक्षक द्वारा 10 फरवरी से प्रतिदिन प्रथम घंटी में विद्यार्थियों की आनलाइन उपस्थति टैबलेट के माध्यम से दर्ज की जाएगी। वर्ग शिक्षक प्रतिदिन टैबलेट के माध्यम से क्लास का फोटोग्राफ खींचेंगे। फोटोग्राफ में कक्षा के सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति रहनी चाहिए।
उस तस्वीर का ई शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करना है। चयनित विद्यालयों के कक्षा तीन के वर्गशिक्षक द्वारा प्रत्येक माह के अंत में अकादमिक सत्र में पूर्ण किए गए पाठों का विवरण अद्यतन किया जाएगा।
सीबीएसई के परीक्षार्थी स्कूल यूनिफार्म में जाएंगे बोर्ड परीक्षा देने
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। बोर्ड ने इसकार प्रवेश पत्र जारी कर दिया है।
साथ ही परीक्षार्थियों के लिए जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि वे परीक्षा से एक दिन पहले निर्धारित परीक्षा केंद्र देख लें। परीक्षार्थी स्कूल यूनिफार्म में ही परीक्षा देने जाएंगे। किसी भी विद्यार्थी को सुबह दस बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
बोर्ड ने परीक्षार्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी है। बोर्ड की ओर से जारी किए गए प्रवेशपत्र और स्टेशनरी आइटम के अलावा स्कूल का पहचान पत्र ले जाना होगा।
बोर्ड ने प्रवेश पत्र में रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा के नाम, विद्यार्थी के नाम, माता-पिता के नाम, परीक्षा केंद्र के नाम, एडमिट कार्ड आइडी, दिव्यांग श्रेणी की जानकारी को उपलब्ध कराई गई है। विद्यार्थी व अभिभावक प्रवेश पत्र दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरीके से पढ़ लेंगे।
फोटो सहित विवरण की पुष्टि करने के बाद माता-पिता व विद्यार्थी को प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर करना है। विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच या कोई अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं ले जा सकते हैं। बोर्ड ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों को हर हाल में पालन करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।