Bihar Politics: बिहार के बड़े कारोबारी VIP पार्टी में शामिल, मुकेश सहनी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
बिहार के कारोबारी व पनोरमा ग्रुप के संस्थापक संजीव मिश्रा ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की सदस्यता ग्रहण कर ली। पटना में आयोजित मिलन समारोह में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत किया। संजीव मिश्रा ने कहा कि मैं मुकेश सहनी के संघर्ष करने का कायल हूं। हमलोग पार्टी को और आगे बढ़ाएंगे।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: बिहार के कारोबारी व पनोरमा ग्रुप के संस्थापक संजीव मिश्रा ने शनिवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की सदस्यता ग्रहण कर ली। पटना में आयोजित मिलन समारोह में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत किया।
वीआईपी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही: मुकेश सहनी
मिश्रा को सदस्यता दिलाने के बाद पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। सबसे अच्छी बात है कि इस पार्टी की लोकप्रियता सभी समाज और जातियों तक बढ़ी है, यही कारण है कि सभी समाज के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।
संजीव मिश्रा के आने से पार्टी मजबूत होगी: मुकेश सहनी
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि संजीव मिश्रा और उनके समर्थकों के पार्टी में आने से पार्टी और मजबूत होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि वीआईपी किसी एक धर्म, जाति की पार्टी नहीं है बल्कि सभी धर्म और जाति को लेकर आगे बढ़ रही । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार और बिहारियों के लिये काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हम लोगों की शुरुआत निषाद के अधिकार को लेकर हुए संघर्ष से हुई थी, लेकिन आज वीआईपी राजनीतिक दल है और सभी जाति, धर्म के लिए काम कर रही है। पार्टी की चाहत है कि बिहार और बिहारी आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि बिहार में ही युवाओं को रोजगार मिले। इसके लिए सभी को साथ आना पड़ेगा। इसके लिए राजनीतिक दलों को भी पॉलिसी बनानी होगी।
संजीव मिश्रा के चुनाव लड़ने पर मुकेश सहनी ने दिया जवाब
पत्रकारों के एक प्रश्न पर कहा कि कार्यकर्ता ही चुनाव मैदान में लड़ते हैं। संजीव मिश्रा अभी पार्टी के लिए काम करेंगे। चुनाव के समय निर्णय लिया जाएगा। वहीं, संजीव मिश्रा ने कहा कि मुकेश सहनी से उनका संबंध काफी पुराना है। ये जीरो से हीरो किस तरह बने हैं वह मुझे बहुत प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि इनके पास बिहार के विकास को लेकर एक सोच है एक विजन है। सभी लोगों को इनसे कुछ सीखने की जरूरत है।
मुकेश सहनी के संघर्ष करने की ताकत का मैं कायल: संजीव मिश्रा
संजीव मिश्रा ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी ताकत संघर्ष करने की ताकत है और इसी का मैं कायल हूं। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि संजीव मिश्रा वीआइपी की नीतियों से आकर्षित होकर पार्टी की सदस्यता ली है।
उन्होने दावा किया कि मिश्रा संविधान निर्माता बाबा साहेब के सपने को पूरा करने में अपना योगदान देंगे। इस मिलन समारोह में संजीव मिश्रा के सैकड़ों समर्थकों ने भी वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में बी के सिंह, ब्रह्मदेव चौधरी, दिनेश बिंद, बद्री पूर्वे, विकास सिंह, यूपी के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम सिंह, अर्जुन सहनी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।