Bihar Politics: मंत्रालय से रिटायर्ड अधिकारी RJD में हुआ शामिल, तेजस्वी यादव ने दिलाई सदस्यता; सियासी हलचल तेज
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले तेजस्वी यादव ने बड़ा दांव चल दिया है। उन्होंने बेगूसराय में खेल मंत्रालय से रिटायर्ड अधिकारी रवींद्र मोहन को पार्टी की सदस्यता दिलाई। नके साथ विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि एवं अन्य लोगों ने भी सदस्यता ग्रहण किया। रवींद्र ने आरजेडी को बिहार में और मजबूत करने की बात कही है। तेजस्वी के इस कदम से सियासत तेज हो गई है।
जागरण संवाददाता, बेगूसराय। Bihar Political News: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी पद से सेवानिवृत रवींद्र मोहन ने शुक्रवार को प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण किया। उनके साथ विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि एवं अन्य लोगों ने भी सदस्यता ग्रहण किया। अधिकारी के आरजेडी में शामिल होने से सियासत तेज हो गई है।
संपूर्ण बिहार में युवाओं के लिए करेंगे काम
जिला अतिथि गृह के सभा कक्ष में सदस्यता दिलाने के दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि रवींद्र मोहन पार्टी कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। वहीं सदस्यता ग्रहण के उपरान्त रवींद्र मोहन ने कहा कि वे संपूर्ण बिहार में युवाओं के लिए रचनात्मक एवं लाभकारी कार्य किए हैं।
तेजस्वी के नेतृत्व में आरजेडी का अलख जलाने का करूंगा काम
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में युवाओं को संगठित कर राजद के उद्देश्यों का अलख जलाने के लिए कार्य करूंगा। उम्मीद जताया कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के नेतृत्व में बिहार में परिवर्तन होगा और बिहार का चहुंमुखी विकास होगा। बताते चलें कि रवींद्र मोहन स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी नेता स्व. ब्रह्मदेव सिंह के पौत्र भी हैं।
आरजेडी ने प्रदर्शनकारी छात्र का समर्थन किया
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बीपीएससी के समक्ष प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों पर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज निंदनीय है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले ही सरकार को चेतावनी दे चुके हैं कि यदि छात्रों की मांगों को अविलंब नहीं माना गया तो पार्टी चुप नहीं बैठेगी।
छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतरने को बाध्य होगी। एक ओर यह सरकार लाखों रिक्तियों के बावजूद बेरोजगार नौजवानों को नौकरी नहीं दे रही है दूसरी ओर अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने वाले छात्रों को लाठियों से पिटवा रही है।
गगन ने कहा कि जब यूपीएससी में नार्मलाइजेशन सिस्टम लागू नहीं है तो फिर बीपीएससी द्वारा इसे करने का क्या औचित्य है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष पहले से मांग कर रहे है कि एक परीक्षा में एक ही प्रश्नपत्र को लागू किया जाए।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य से खेलने वाला फैसला है। उन्होंने कहा कि बीपीएससी छात्रों को गुमराह कर रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ही बातों पर कायम नहीं हैं। भाजपा के साथ जाने के बाद पूर्व में किए गए अपने ही वादों से पीछे हट रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।