Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: दानापुर में अचानक क्यों चला बुलडोजर? अधिकारियों को देखते ही मच गया हड़कंप; लोगों की एक न चली

    Patna News पटना के दानापुर में बुलडोजर एक्शन से हड़कंप मच गया। सगुना मोड़ से खगौल रोड में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। दंडाधिकारी त्रिलोकीनाथ के साथ नगर प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह व कर्मी व अतिक्रमण हटाओ दस्ता पर सगुनामोड़ पहुंची। इस दौरान अधिकारियों को देखते ही लोग सामान समेटने लगे। इस दौरान करीब 10 हजार रुपये आर्थिक दंड वसूले गए।

    By Brij Bihari Mishra Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 11 Feb 2025 11:25 AM (IST)
    Hero Image
    दानापुर में बुलडोजर का एक्शन (जागरण सांकेतिक फोटो)

    संवाद सहयोगी,  दानापुर। पटना जिले के दानापुर में अचानक नगर परिषद का बुलडोजर चलने लगा। सोमवार को नगर परिषद अतिक्रमण के विरुद्ध सगुना मोड़ से खगौल रोड में अभियान चलाया गया। दंडाधिकारी त्रिलोकीनाथ के साथ नगर प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह व कर्मी व अतिक्रमण हटाओ दस्ता पर सगुनामोड़ पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहां से खगौल रोड में अतिक्रमण हटाओ दस्ता उतरी और अतिक्रमण हटाने में जुटी रही। टीम को देख अतिक्रमण करने वालो में अफरातफरी मच गई। लोग सामान समेटने लगे। इस दौरान करीब 10 हजार रुपये आर्थिक दंड स्वरूप राशि वसूले गये।

    अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जारी रहेगा एक्शन

    कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जारी रहेगा अभियान नगर परिषद का हथौड़ा चलता रहेगा। आवश्यकतानुसार कार्रवाई तेज की जायेगी। नही सुधरने पर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

    उन्होंने बताया कि इलाके में अतिक्रमण के कारण लोगो को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। कार्रवाई के बाद भी लोग अतिक्रमण करने से नहीं मान रहे। ऐसे लोगो को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

    सासाराम में अतिक्रमण की सुस्त पड़ी कार्रवाई, नया ठिकाना ढूंढ़ ले रहे अतिक्रमणकारी

    रोहतास नगर निगम द्वारा गत एक पखवाड़ा से अतिक्रमण हटाने के लिए की जा रही कार्रवाई अब सुस्त पड़ने लगी है। अतिक्रमणकारी आए दिन नया ठिकाना ढूंढ निकाल ले रहे हैं। रौजा रोड में मछली मंडी मोड़ के समीप सड़क किनारे बांस बल्ला लगाकर व बैनर टांग वहां सब्जी की दुकान खोल दी गई है। सूचना के बाद भी नगर प्रशासन अबतक कोई कार्रवाई नहीं किया है।

    वहीं नगर निगम द्वारा पुराना बस पड़ाव में बना वेंडिंग जोन में एक भी फुटपाथी व ठेले पर दुकानें नहीं लग रही हैं। लोगों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों पर की जा रही कार्रवाई में आई सुस्ती के बाद रौजा रोड से लेकर धर्मशाला रोड में दोनों तरफ ठेला वालों से लेकर सड़क पर सामान पसार कर अतिक्रमण किए जाने से फिर यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

    कमोबेश यही आलम पुरानी जीटी रोड के दोनों तरफ धर्मशाला चौक व गौरक्षणी, बेदा नहर पुल तक का है। स्थानीय लोग बताते हैं कि प्रशासन एक दो दिन सुरक्षा कर्मियों के साथ हल्ला हंगामा कर अतिक्रमण हटवाता है, वहीं एक दो घंटे बाद स्थिति यथावत हो जा रही है।

    शेरशाह सूरी गेट से लेकर सदर अस्पताल के मुख्य द्वार व मछली मंडी से लेकर सदर अस्पताल का पुराना गेट तक जाम की स्थिति बनी हुई है।

    लोगों की मानें तो मोड़ पर बांस बल्ला लगाकर सड़क पर सब्जी की दुकान लगा प्रशासन को चुनौती दी गई है, बावजूद प्रशासन मौन है। स्थानीय कई दुकानदार बताते हैं कि अतिक्रमण से उनके व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है।

    डीएम उदिता सिंह बताती हैं कि रौजा रोड व अन्य महत्वपूर्ण सड़कों की फुटपाथ को अतिक्रमणमुक्त रखने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों के साथ एसडीएम को भी दिया गया है। इसका हर हाल में अधिकारियों को अनुपालन करना होगा।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: पटना में अचानक क्यों चलने लगा बुलडोजर? सामने खड़े रहे अधिकारी; देखते रहे लोग

    Patna News: पटना में इस जगह लगातार 3 दिन तक चलेगा बुलडोजर; भारी संख्या में पुलिस रहेगी तैनात