Patna News: पटना में इस जगह लगातार 3 दिन तक चलेगा बुलडोजर; भारी संख्या में पुलिस रहेगी तैनात
Patna News पटना में बुलडोजर एक्शन लगातार जारी है। इस बार गंगा पथ परियोजना की बाईं ओर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए 23 से 25 जनवरी तक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। अतिक्रमण हटाने के साथ वहां पर घेराबंदी और पौधारोपण किया जाएगा। अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था ने इस बाबत आदेश जारी किया है।
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना के गंगा पथ परियोजना की बाईं ओर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के साथ वहां पर घेराबंदी और पौधारोपण किया जाएगा। इसको लेकर 23 से 25 जनवरी तक के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।
अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था ने इस बाबत आदेश जारी किया है। गंगा पथ परियोजना के बाईं ओर की चिह्नित भूमि की घेराबंदी और पौधारोपण के लिए सदर सीओ व राजस्व पदाधिकारी को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।
महिला-पुरुष लाठी बल को भी लगाया गया
मौके पर वन प्रमंडल के पदाधिकारी भी रहेंगे। साथ ही पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में महिला-पुरुष लाठी बल को भी लगाया गया है। इन्हें सुबह 10 बजे पहुंचने का आदेश दिया गया है।
गंगा नदी की जमीन पर अतिक्रमण देख जिलाधिकारी हैरान
पटना में गंगा नदी की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह के निरीक्षण में बुधवार को यह बात सामने आई। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों को इन क्षेत्रों में 23 जनवरी से ही प्रभावी ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाने को कहा।
उन्होंने जनसुविधाओं को उत्तरोत्तर बेहतर करने, प्रभावी ढंग से अतिक्रमण हटाने, यातायात प्रबंधन एवं शहर के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। वे बुधवार को वरीय अधिकारियों के साथ पटना सदर एवं सिटी अनुमंडल क्षेत्र का निरीक्षण करने निकले थे। इस क्रम में दीघा से कंगनघाट तक का निरीक्षण किया।
दीघा में गंगा नदी के क्षेत्र में गेट नंबर 88 के पास जेपी गंगापथ के दक्षिणी तरफ ऐसे निर्माण किए जा रहे हैं। आइटीआइ की जमीन पर भी अतिक्रमण है। यही स्थिति अन्य जगहों पर भी पाई गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि कल से ही अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाएं।
अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) को समुचित संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर अवैध संरचनाओं को हटाने का निर्देेश दिया गया।
कहा कि आदतन अतिक्रमणकारियों पर विधिसम्मत दंडात्मक कार्रवाई करें। अतिक्रमण हटाने के बाद संबंधित सरकारी विभागों एवं एजेंसियों के पदाधिकारियों को घेराबंदी और पौधारोपण का निर्देश भी दिया।
मल्टी लेवल पार्किंग और डेडिकेटेड कारिडोर का होगा निर्माण
जिलाधिकारी ने कहा कि उन्होंने कंगन घाट से पटना साहिब गुरुद्वारा एवं आसपास भी निरीक्षण किया है। यहां देश-विदेश से हजारों संगत, श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं।
यहां मल्टी लेवल पार्किंग एवं डेडिकेटेड कारिडोर का निर्माण विचाराधीन है। इसके लिए आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। बड़े नालों को ढक कर उसपर सड़क बनाने के लिए राजीवनगर एवं आनंदपुरी नाले के साथ ही दीघा आइटीआइ के पास एवं पुराने गंगापथ का भी निरीक्षण किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।