Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: डीईओ के घर में नोटों का अंबार, गिनती करने में छूटे पसीने, JDU विधायक के एक्शन से जुड़ा कनेक्शन

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 02:36 PM (IST)

    बिहार के पश्चिम चंपारण में डीईओ के घर पर निगरानी विभाग के छापामारी से हड़कंप मच गया। अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब घर से नोटों का अंबार मिला। नोट इतने थे कि अधिकारी इसे गिनते-गिनते थक गए। फिर नोट गिनने वाली मशीनें मंगाई गईं। 5 घंटे से तलाशी जारी है। दरभंगा समेत कई अन्य जगहों पर फ्लैट होने की बात सामने आ रही है।

    Hero Image
    पश्चिम चंपारण के डीईओ के घर मिले 50 लाख से अधिक कैश (जागरण)

    जागरण संवाददाता, बेतिया। Bihar News: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर गुरुवार की सुबह 6:30 बजे स्पेशल विजिलेंस की टीम जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के नगर के वसंत बिहार रोड में अवस्थित घर में पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजिलेंस के एक दर्जन से अधिक अधिकारी अंदर में डीईओ के एक-एक कमरे की तलाशी ले रहे हैं। पिछले पांच घंटे से सर्च चल रहा है। कमरे में डीईओ रजनीकांत प्रवीण भी हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

    नोट गिनने वाली मशीन मंगाई गईं

    आय से अधिक करोड़ों की संपत्ति मिलने की संभावना है। विजिलेंस टीम के सूत्रों के अनुसार डीईओ के आवास पर 50 लाख से अधिक कैश मिला है। इसको गिनने के लिए मशीन मंगाई गई है। विजिलेंस के अधिकारियों का कहना है कि अभी तीन - चार घंटे और सर्च में लग सकता है।

    नोट गिनने वाली मशीन के साथ पुलिस अधिकारी

    बेंच और डेस्क सप्लाई में घोटाला सामने आया है

    उल्लेखनीय है कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में डीईओ के पटना, समस्तीपुर एवं दरभंगा में अवस्थित ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। इस छापेमारी में विजिलेंस के 40 से अधिक अधिकारियों को लगाया गया है। सूत्रों का कहना है कि एजेंसी के माध्यम से स्कूलों में डेस्क - बेंच की सप्लाई समेत अन्य विकास कार्यों में भारी गोलमाल किया गया है।

    वाल्मीकिनगर के जदयू विधायक के निशाने पर थे डीईओ

    वाल्मीकिनगर के जदयू विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के निशाने पर भी डीईओ आ गए थे। शिक्षक संगठनों ने उनसे शिकायत की थी कि जिला शिक्षा कार्यालय में रिश्वतखोरी बढ़ गई है। विधायक ने कहा था कि एक लिपिक के भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच उन्होंने स्वयं करने को कहा था।

    बेंच-डेस्क की सप्लाई में अधिकारियों ने व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है। मनचाहे वेंडर को कार्य आवंटित किया गया है। विधायक ने बताया कि शिक्षक संगठन ने लिखित रूप से जानकारी दी है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं लिपिक के द्वारा काफी वित्तीय अनियमितता की जा रही है।

    डीईओ की पत्नी के स्कूल पर भी छापामारी

    बता दें कि डीईओ रजनी कांत प्रवीण की पत्नी के निजी स्कूल पर भी छापामारी की गई है। पहले सुषुमा कुमारी एक संविदा शिक्षिका थीं, जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी है और वर्तमान में ओपन माइंड बिरला स्कूल, दरभंगा की निदेशक, वास्तविक मालिक के रूप में कार्य कर रही हैं।

    विधायक ने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क से लेकर सरकार एवं विधानसभा तक कोई कसर नहीं छोड़ने की घोषणा की थी। अब इस छापामारी के बाद डीईओ की नौकरी जाना लगभग तय है।

    ये भी पढ़ें

    ACB Raid in Bihar: औरंगाबाद में मुखिया के घर ACB की ताबड़तोड़ छापामारी, मच गया हड़कंप; 4 घंटे तक पूछताछ

    NIA Raid in Bihar: मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर NIA की ताबड़तोड़ छापामारी, इलाके में मचा हड़कंप; देखते रह गए लोग