Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIA Raid in Bihar: मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर NIA की ताबड़तोड़ छापामारी, इलाके में मचा हड़कंप; देखते रह गए लोग

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 03:25 PM (IST)

    Muzaffarpur News बिहार के मुजफ्फरपुर में एनआईए ने ताबड़तोड़ छापामारी की है जिसमें कुढ़नी के मनकौनी गांव के मुखिया नंदकिशोर राय उर्फ भोला राय के घर पर छापा मारा गया है। यह छापामारी एके-47 जब्ती मामले में हुई है जिसमें मुखिया के पुत्र देवमुनी राय उर्फ अनीश पिछले वर्ष आठ मई से न्यायिक हिरासत में हैं। इस छापामारी में एनआईए ने मुखिया की थार गाड़ी जब्त की है।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में एनआईए की छापामारी से हड़कंप (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से एनआईए की ताबड़तोड़ छापामारी हुई है। एके-47 जब्ती मामले में कुढ़नी के मनकौनी गांव के मुखिया नंदकिशोर राय उर्फ भोला राय के घर पर एनआइए की छापेमारी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले 19 दिसंबर को भी मुखिया के घर पर एनआईए की छापामारी हुई थी

    पिछले 19 दिसंबर को भी मुखिया के घर पर एनआईए की छापेमारी हुई थी। तब मुखिया के घर से 11.19 लाख रुपये व आइफोन एनआइए ने जब्त किए थे।

    एनआईए मुखिया की थार गाड़ी उठाकर ले गई

    मंगलवार की छापामारी में मुखिया की थार गाड़ी एनआइए ले गई है। विदित हो कि एके-47 जब्ती मामले में मुखिया के पुत्र देवमुनी राय उर्फ अनीश पिछले वर्ष आठ मई से न्यायिक हिरासत में है।

    जून से ही NIA कर रही इस मामल की जांच

    बता दें कि जून महीने में इस मामले को NIA को सौंप दिया गया था। NIA को जानकारी मिली थी कि हथियार नागालैंड से तस्करी करके बिहार लाए गए थे। NIA को यह भी शकथा कि हथियारों की तस्करी से जो पैसा कमाया गया, उसे जमीन की खरीद-बिक्री में लगाया गया।

    NIA मुखिया के पूरे नेटवर्क पर नजर रख रही थी। पिछले महीने ही विकास कुमार का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया था।

    एनआईए भारत सरकार की एक प्रमुख जांच एजेंसी है, जो आतंकवाद, संगठित अपराध और अन्य गंभीर अपराधों की जांच करती है। एनआईए का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद और अन्य गंभीर अपराधों के खिलाफ लड़ना है, और इसके लिए यह एजेंसी विभिन्न कानूनों और नियमों के तहत काम करती है।

    एनआईए के कुछ प्रमुख कार्य हैं

    • आतंकवाद की जांच: एनआईए आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच करती है, जिसमें आतंकवादी हमले, बम विस्फोट और अन्य आतंकवादी गतिविधियां शामिल हैं।
    • संगठित अपराध की जांच: एनआईए संगठित अपराधों की जांच करती है, जिसमें माफिया, ड्रग्स और अन्य अपराध शामिल हैं।
    • साइबर अपराध की जांच: एनआईए साइबर अपराधों की जांच करती है, जिसमें साइबर हमले, डेटा चोरी और अन्य साइबर अपराध शामिल हैं।
    • वित्तीय अपराध की जांच: एनआईए वित्तीय अपराधों की जांच करती है, जिसमें मनी लॉन्डरिंग, टैक्स चोरी और अन्य वित्तीय अपराध शामिल हैं।
    • आतंकवाद विरोधी कार्रवाई: एनआईए आतंकवाद विरोधी कार्रवाई करती है, जिसमें आतंकवादियों की गिरफ्तारी, आतंकवादी संगठनों का खात्मा और आतंकवादी गतिविधियों को रोकना शामिल है।

    खबर प्रारंभिक जानाकारी के आधार पर बनाई गई है, आगे अपडेट की जा रही है...

    ये भी पढ़ें

    Prashant Kishor: इधर तेजस्वी मीटिंग में बिजी उधर प्रशांत किशोर ने कर दिया खेला, RJD की बढ़ा दी टेंशन

    Mukesh Sahani: 'दिल्ली से कुछ लोग आएंगे...', 2025 के चुनाव को लेकर मुकेश सहनी ने की भविष्यवाणी, लालू का लिया नाम

    comedy show banner
    comedy show banner