Ara News: आरा जंक्शन से यह ट्रेन हो गई बंद, रेलयात्रियों की बढ़ी टेंशन; रेलवे के फैसले से लोग निराश
Ara News आरा जंक्शन से इंदौर और उज्जैन के लिए चलने वाली एकमात्र स्पेशल ट्रेन 09343/44 को रेलवे ने बंद कर दिया है। इससे आरा से इंदौर और उज्जैन के लिए कोई सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं है। यात्रियों ने बताया कि रेलवे के पास आरा से इंदौर-उज्जैन जाने वाले यात्रियों का ब्यौरा है लेकिन फिर भी नियमित ट्रेन का ठहराव आरा में नहीं दिया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन से आने व जाने वाली स्पेशल ट्रेन आरा को इंदौर व उज्जैन को जोड़ने वाली एकमात्र स्पेशल ट्रेन 09343/44 पटना अंबेडकर नगर इंदौर के लिए चली थी, लेकिन रेलवे ने उसे भी बंद कर दिया।
इससे आरा से इंदौर व उज्जैन के लिए अब कोई सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं है। आरा जंक्शन से इंदौर जाने वाली स्पेशल ट्रेन में काफी उम्दा बुकिंग होने के साथ राजस्व भी प्राप्त हो रहा था।
इंदौर-उज्जैन जाने वाले दैनिक यात्रियों से बातचीत के दौरान अंकित, पीयूष व बिनोद ने बताया कि रेलवे के पास आरा से भोपाल सहित इंदौर-उज्जैन जाने वाले यात्रियों व आय का ब्यौरा होगा, लेकिन फिर भी नियमित तौर पर चलने वाली 19313/21 व 19321/22 पटना इंदौर एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर आरा में ठहराव नहीं दिया जा रहा है। जबकि, हाल ही में पटना इंदौर एक्सप्रेस का ठहराव बक्सर में भी दिया गया है।
गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में युवक की गोली मारकर हत्या
किऊल-जमालपुर रेलवे स्टेशन के पूरब आउटर सिग्नल के पास मंगलवार को दिनदहाड़े 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी में यात्रा कर रहे एक युवक की अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद अपराधी चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकला। चलती ट्रेन में हुई हत्या के बाद अफरातफरी मच गई।
गोली की आवाज सुनकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। इस कारण काफी देर तक किऊल-जमालपुर रेलखंड के डाउन लाइन पर ट्रेन परिचालन बाधित रहा। मृतक की पहचान तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार साव के रूप में हुई है।
घटना की खबर मिलते ही किऊल रेल के सीनियर डीएसपी एजाज के नेतृत्व में किऊल रेल थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की।
ट्रेन के खुलते ही अपराधियों ने कर दी फायरिंग
बताया जा रहा है कि किऊल स्टेशन से जैसे ही ट्रेन खुली और आउटर सिग्नल के पास पहुंची अज्ञात अपराधियों ने युवक धर्मेंद्र के सिर में गोली मार दी। साथ बैठे अन्य यात्री जबतक कुछ समझ पाते अपराधी चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इससे यात्री दहशत में आ गए। कुछ यात्री ट्रेन से भी कूद गए।
बताया जाता है कि धर्मेंद्र कुमार साव जमालपुर जाने के लिए लखीसराय स्टेशन पर उक्त ट्रेन पर सवार हुआ था। ट्रेन के किऊल स्टेशन से खुलते ही घात लगाए अपराधी ने गोली मार दी।
रेल पुलिस ने जब पहुंचकर शव की जांच पड़ताल की तो मृतक के पास से एक लाल रंग की फाइल मिली जिसमें जमीन संबंधित कई कागजात और केस मुकदमा से जुड़ा पेपर मिला।
यह भी पढ़ें
Railway News: पटना-आरा-भभुआ इंटरसिटी में लगा 3AC कोच, किराया भी हो गया तय; यात्रियों को होगी सहूलियत
Ara News: आरा जंक्शन पर भीड़ हो जाएगी कम, रेलवे ने बनाया धांसू प्लान; यात्रियों की टेंशन होगी दूर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।