Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: पटना-आरा-भभुआ इंटरसिटी में लगा 3AC कोच, किराया भी हो गया तय; यात्रियों को होगी सहूलियत

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 03:50 PM (IST)

    Ara News पटना-बिक्रमगंज-भभुआ इंटरसिटी ट्रेन (13249/13250) में अब थर्ड एसी कोच की सुविधा शुरू हो गई है। इस ट्रेन में एक थर्ड एसी कोच जोड़ा गया है जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी। पीरो से पटना या भभुआ से पटना के बीच थर्ड एसी का किराया 505 रुपये निर्धारित किया गया है। यात्रियों को अब इस ट्रेन से यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी।

    Hero Image
    पटना-आरा-भभुआ इंटरसिटी लगा थ्री एसी कोच (जागरण)

    संवाद सहयोगी,  पीरो (आरा )। Ara News: भोजपुर ,रोहतास और कैमूर के यात्रियों के लिए पटना-बिक्रमगंज-भभुआ इंटरसिटी ट्रेन (13249/13250) में अब थर्ड एसी कोच की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस नई सुविधा का लाभ पटना, आरा, पिरो, बिक्रमगंज, गढ़नोखा, सासाराम और भभुआ के बीच यात्रा करने वाले यात्री उठा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने इस ट्रेन में एक थर्ड एसी कोच को जोड़ा है, इससे अब ट्रेन में कुल 24 कोच हो गए हैं। इसमें 21 जनरल कोच, 2 एसएलआर और 1 थर्ड एसी कोच शामिल है। पीरो से पटना या भभुआ से पटना के बीच थर्ड एसी का किराया 505 रुपए निर्धारित किया गया है।

    पीरो के यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आसानी से अपनी टिकट बुक तो कर सकते है। लेकिन पीरो रेलवे स्टेशन से टिकट नही मिलने से यात्रियों में मायूसी ,चूकी जो यात्री अपने से टिकट बुक नही कर सकते उन्हे 100 से 150 रूपया अतिरिक्त साइबर कैफे वालों को चुकाने पडेगें।

    यह सुविधा विशेष रूप से वृद्ध और बीमार यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी। यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए यह सुविधा शुरू की गई है।

    गया जंक्शन से आज 3 जोड़ी ट्रेन रद्द

    गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार एवं पांच पर चल रहे विकासात्मक कार्यों के मद्देनजर पूर्व में रद की गई तीन जोड़ी गाड़ियों का परिचालन बुधवार को रद रहेगा।

    गाड़ी संख्या 63242/ 63245 गया-पटना- गया मेमू सवारी, गाड़ी संख्या 03668/03667 गया -पटना- गया स्पेशल, 53634/53635 गया- किउल- गया रद रहेंगी। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।

    76 रैयतों का 14 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर रहा रेलवे

    आरा में बाईपास रेलवे लाइन जगजीवन हाल्ट से मुख्य रेलवे लाइन सासाराम लिंक केबिन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण जोरों पर है। एक ओर शिविर के माध्यम से मुआवजा भुगतान के लिए रैयतों से आवश्यक कागजात मांगे जा रहे है।

    वहीं उदवंतनगर अंचल अमीन तथा रेलवे के तकनीकी अधिकारों की उपस्थिति में अधिग्रहण किए जाने वाले भूमि की पैमाइश कराई जा रही है, ताकि जगजीवन हाल्ट से मुख्य रेलवे लाइन सासाराम लिंक केबिन परियोजना का कार्य ससमय पूरा किया जा सके।

    अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान के लिए भेलाई पंचायत भवन में अंचलाधिकारी हरिकेश त्रिपाठी के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया है, जो 31 जनवरी तक चलेगा।

    पहले भी रैयतों ने कागजात जमा कराए थे

    शिविर में राजस्व अधिकारी,राजस्व कर्मचारी, अमीन सहित रेलवे के तकनीकी अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। दो माह पूर्व भी भिलाई में रेलवे द्वारा अधिगृहित की जाने वाली भूमि के लिए शिविर के माध्यम से रैयतों से कागजात मांगा गया था, जिसमें 24 रैयतों ने ही मुआवजा भुगतान के लिए वांछित कागजात जमा कराए थे।

    अंचलाधिकारी हरिकेश त्रिपाठी ने बताया कि जगजीवन हाल्ट से मुख्य रेलवे लाइन सासाराम लिंक केबिन कुल 14 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।

    इसमें कुल 76 रैयतों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। उन्होंने बताया कि कम से कम 112 फीट तथा अधिक से अधिक 142 फीट चौड़ाई में जमीन का अधिग्रहण होगा। इसके लिए पैमाईश कार्य तेजी पर है।

    Ara News: आरा जंक्शन से यह ट्रेन हो गई बंद, रेलयात्रियों की बढ़ी टेंशन; रेलवे के फैसले से लोग निराश

    Ara News: आरा जंक्शन पर भीड़ हो जाएगी कम, रेलवे ने बनाया धांसू प्लान; यात्रियों की टेंशन होगी दूर