Ara News: आरा जंक्शन पर भीड़ हो जाएगी कम, रेलवे ने बनाया धांसू प्लान; यात्रियों की टेंशन होगी दूर
Ara News आरा पटना और दानापुर पर भीड़ का दबाव कम करने के लिए रेलवे आरा जंक्शन से नई ट्रेनों को चलाने की संभावना तलाश रहा है। इसके लिए आरा जंक्शन पर वाशिंग पिट और पिट लाइन बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने इसपर काम भी शुरू कर दिया है। रेलवे के इस कदम से यात्रियों की परेशानी दूर हो जाएगी।
जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत पटना और दानापुर पर भीड़ का दबाव कम करने के उद्देश्य से रेलवे आरा जंक्शन से नई ट्रेनों को खेलने की संभावना तलाश रहा है। इसे लेकर आधारभूत ढांचा को सुदृढ़ करने की तैयारी हो रही है। इसी सिलसिले में पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता एस चौधरी ने गुरुवार को आरा जंक्शन पर वाशिंग पिट का मुआयना किया।
जंक्शन पर बढ़ती भीड़ को कम करने की धांसू प्लानिंग
जंक्शन पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए आरा स्टेशन के समीप जमीन चिन्हित कर पिट लाइन व वाशिंग पिट बनाने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने अलग से एक वॉशिंग पीट और पिट लाइन बनाने की बात कही और सिक लाइन बनाने के लिए प्रस्ताव भी रखा, जिसमे खराब कोचों की यहीं मरम्मती की जा सके।
अभी खराब कोच को रैक से अलग कर दानापुर भेजना पड़ता है। आरा जंक्शन पर बढ़ती ट्रेन की संख्या को देखते हुए स्टाफ को भी बढ़ने का निर्देश दिया। वाशिंग पिट के पास जलजमाव बड़ी समस्या है। उन्होंने इसके स्थायी समाधान पर भी चर्चा की। मौके पर वाशिंग पिट मैनेजर राजेश उपाध्याय मौजूद थे।
फिलहाल इन ट्रेनों का किया गया है विस्तार
अभी कैपिटल एक्सप्रेस और गरीब रथ जैसी ट्रेनों को आरा तक अस्थायी विस्तार देकर यहां से खोला जा रहा है। इसकी मियाद 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई है, लेकिन रेलवे अब इन ट्रेनों को स्थायी रूप से यहीं से खोलने पर विचार कर रहा है।
महाकुंभ को लेकर भीड़ नियंत्रित करने के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन
नव वर्ष 2025 के महाकुंभ मेले के दौरान तीर्थ यात्रियों की अनुमानित भारी भीड़ को सुविधा प्रदान करने के लिए एनएफ रेलवे ने कामाख्या के साथ-साथ नाहरलगुन स्टेशनों से किशनगंज के रास्ते टूंडला स्टेशन तक दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में चार-चार फेरों के लिए चलेंगी।
यह आगामी वर्ष 2025 के महाकुंभ में शामिल होने वाले इच्छुक श्रद्धालुओं और आगंतुकों को इस शीतकालीन मौसम में आरामपूर्वक यात्रा करने में सुविधा प्रदान करेगी। नौ एवं 25 जनवरी 2025 और नौ एवं 22 फरवरी 2025 को स्पेशल ट्रेन संख्या 05611 (कामाख्या-टूंडला) कामाख्या से 05:30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2:30 बजे किशनगंज पहुंचेगी। वहीं अगले दिन टूंडला 19:20 बजे पहुंचेगी।
वापसी में ये ट्रेनें रहेंगी
वापसी में 11 एवं 27 जनवरी 2025 और 10 एवं 24 फरवरी 2025 को ट्रेन संख्या 05612 (टूंडला-कामाख्या) टूंडला से 03:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह किशनगंज पहुंचेगी। वहीं कामाख्या 17:45 बजे पहुंचेगी। अपनी दोनों तरफ की यात्रा के दौरान, स्पेशल ट्रेन रंगिया, न्यू बंगाईगांव, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, मालदा टाउन, भागलपुर, पटना, प्रयागराज आदि रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
इन ट्रेनों को भी मिली हरी झंडी
इसी प्रकार नौ एवं 25 जनवरी 2025 तथा आठ एवं 22 फरवरी 2025 को स्पेशल ट्रेन संख्या 05811 (नाहरलगुन-टूंडला) नाहरलगुन से 14:30 बजे प्रस्थान कर यात्रा के तीसरे दिन टूंडला 06:30 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 11 एवं 27 जनवरी, 2025 तथा 10 एवं 24 फरवरी, 2025 को ट्रेन संख्या 05812 (टूंडला-नाहरलगुन) टूंडला से 11:20 बजे प्रस्थान कर यात्रा के तीसरे दिन कामाख्या 05:50 बजे पहुंचेगी। अपनी दोनों तरफ की यात्रा के दौरान, स्पेशल ट्रेन रंगापाड़ा नार्थ, रंगिया, न्यू बंगाईगांव, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, बरौनी, दानापुर, प्रयागराज आदि रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों में क्रमशः 22 और 21 कोच होंगे, जिनमें एसी क्लास, स्लीपर क्लास और जनरल सीटिंग कोच शामिल हैं। पूसी रेलवे के इस कदम से महाकुंभ मेला का दर्शन करने के लिए किशनगंज के यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।