Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना में अचानक क्यों चलने लगा बुलडोजर? सामने खड़े रहे अधिकारी; देखते रहे लोग

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 07:08 PM (IST)

    पटना में नीतीश सरकार का बुलडोजर लगातार गरज रहा है। प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े के निर्देश पर शहर के विभिन्न हिस्सों से अतिक्रमण हटाया गया और जुर्माना वसूला गया। नूतन राजधानी बांकीपुर दानापुर और पाटलिपुत्र अंचल में कुल 79000 रुपये जुर्माना वसूला गया। शहर में यह बुलडोजर एक्शन अभी लगातार जारी रहेगा। अतिक्रमण करने वालों को जगह छोड़ने का नोटिस मिल चुका है।

    Hero Image
    बिहार की राजधानी पटना में बुलडोजर एक्शन (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना शहर में मल्टी एजेंसी अतिक्रमण उन्मूलन अभियान 10वें दिन बुधवार को भी जारी रहा। प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े के निर्देश पर चल रहे अभियान के क्रम में शहर के विभिन्न हिस्सों से अतिक्रमण हटाया गया। जुर्माना भी वसूला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सगुना मोड़ में चला बुलडोजर

    नगर निगम के बांकीपुर अंचल में नाला रोड एवं बाजार समिति में अस्थायी अतिक्रमण पर बुलडोजर चला। यहां से 33 हजार जुर्माना वसूला गया। नगर परिषद् दानापुर में सगुना मोड़ से संत कैरेंस स्कूल खगौल रोड एवं टाटा मोटर्स शोरूम तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया।

    गिट्टी, बालू,बालू समेत कई सामान जब्त किए गए। यहां अतिक्रमणकारियों से 28 हजार जुर्माना वसूला गया। नूतन राजधानी अंचल में जीपीओ से स्टेशन, सीडीए बिल्डिंग से जमाल रोड, डाकबंगला से वीणा सिनेमा व जीपीओ तक अतिक्रमण हटाने के साथ 55 सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

    जुर्माना भी वसूले गए

    पाटलिपुत्र अंचल में बोरिंग रोड चौराहा से आनंदपुरी नाला होते हुए पुनः बोरिंग रोड चौराहा, एएन कालेज, अटल पथ के राजीवनगर पुल तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। इस अंचल में 12,500 जुर्माना वसूल किया गया। सभी जगहों को मिलाकर आज के अभियान में कुल 79,000 जुर्माना वसूला गया।

    पाटलिपुत्र कालोनी का पानी निकालने के लिए बनेगा संप हाउस

    राजधानी के पाटलिपुत्र कालोनी का पानी निकालने के लिए बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम के तत्वावधान में गोसाईंटोला में संप हाउस का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए स्थल का चयन किया गया है। गोसाईंटोला संप का निर्माण सड़क के उत्तरी हिस्से में किया जाएगा। साथ ही पुराने संप को तोड़कर वहां पर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।

    वर्तमान में वहां पर संप होने के कारण सड़क का चौड़ीकरण का काम नहीं हो पा रहा है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि मार्च से इस संप का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। प्रोजेक्ट के अनुसार, नए संप हाउस के लिए चालीस फीट लंबा एवं तीस फीट चौड़ा स्थल का चयन किया गया है।

    पिछले वर्ष डूब गई थी कालोनी पिछले वर्ष बरसात में पाटलिपुत्र कालोनी पानी से डूब गई थी। एक सप्ताह तक कालोनी से पानी नहीं निकल पाया था।

    अधिकांश घरों में पानी लगने के कारण काफी नुकसान हुआ था। इस संबंध में पाटलिपुत्र हाउसिंग कालोनी के अध्यक्ष डा. विश्व रतन का कहना कि गोसाईंटोला में एक बड़े संप की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी।

    इसके लिए नगर विकास विभाग से आग्रह किया गया था। विभाग की पहल पर बिहार राज्य शहरी विकास आधारभूत संरचना विकास निगम ने प्रोजेक्ट तैयार किया है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले बरसात में अब पाटलिपुत्र कालोनी में जलजमाव नहीं होगा।

    Ara News: कोईलवर में इस लिट्टी की दुकान के मुरीद हैं लालू यादव, खुश होकर दे दी थी तूफान एक्सप्रेस की सौगात

    Ara News: आरा में कहां से गुजरेगा पटना-सासाराम हाईवे, सबकुछ हो गया क्लियर; मुआवजा देने की प्रक्रिया भी होगी शुरू