Ara News: आरा में कहां से गुजरेगा पटना-सासाराम हाईवे, सबकुछ हो गया क्लियर; मुआवजा देने की प्रक्रिया भी होगी शुरू
Ara News भोजपुर जिले में पटना-आरा-सासाराम हाईवे के निर्माण के लिए 54 मौजा की पहचान की गई है जिनमें से 41 मौजा की कागजी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 28 मौजा के किसानों को मुआवजा देने के लिए नोटिस जारी किया गया है जिनमें गड़हनी चरपोखरी और तरारी अंचल के किसान शामिल हैं। किसानों को जनवरी माह में कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया है।

जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: भोजपुर जिले में पटना-आरा-सासाराम हाईवे पांच अंचलों के 54 मौजा से होकर गुजरेगा। अब तक पांच अंचलों में से 41 मौजा की पहचान किए जाने के साथ कागजी प्रक्रिया अंतिम चरण में है, वहीं दूसरी तरफ अन्य तेरह मौजा की कार्रवाई तेजी से पूरी की जा रही है।
मालूम हो भोजपुर जिले में पटना-आरा-सासाराम नई हाईवे कोईलवर, उदवंतनगर, गड़हनी, चरपोखरी होते हुए तरारी अंचल से निकलेगी। इस दौरान जिन 54 मौजा को यह मुख्य सड़क पार करेगी उसमें से अब तक 28 मौजा कि पहले चरण में पहचान करते हुए मुआवजा किसानों को देने के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है। इसमें गड़हनी, चरपोखरी और तरारी अंचल के किसान शामिल हैं।
जमीन को कागजात जमा करने के लिए किसानों को नोटिस
इन सभी को नोटिस देते हुए सभी प्रकार के कागजात जनवरी माह में जमा करने का निर्देश दिया जा रहा है, ताकि जमीन का मुआवजा दिया जा सके। इसके लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय से सभी चिन्हित किए गए किसानों को जमीन के कागजात जमा करने के लिए नोटिस जा रहा है।
यहां के किसानों का कार्य संपन्न होने के बाद दूसरे पैकेज में कोईलवर और उदवंतनगर अंचल के किसानों को जमीन के बदले मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मालूम हो अब तक 54 में से जिन 41 मौजा की पहचान कर कागजी प्रक्रिया की जा रही है उसमें सबसे ज्यादा तरारी अंचल के तेरह मौजा, गड़हनी में दस, उदवंतनगर में आठ तथा चरपोखरी और कोईलवर के पांच-पांच मौजा शामिल हैं।
121 एकड़ के 1582 भू-धारियों को भेजा जा रहा नोटिस
भोजपुर जिले में पैकेज वन के तहत गड़हनी, चरपोखरी और तरारी अंचल के भू-धारियों को नोटिस भेजा जा रहा है। इन तीनों अंचलों में 1582 भू-धारियों की पहचान करते हुए मुख्य सड़क में इनके जा रहे लगभग 121 एकड़ की जमीन का मुआवजा देने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है। मालूम हो एनएचएआई के द्वारा दस करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मुआवजा देने के लिए भेजी जा चुकी है।
इन अंचल में 28 मौजा के किसानों को भेजा जा रहा नोटिस
तरारी अंचल के महेशडीह, महादेवपुर, अकरौंज, तरारी, बड़कागांव, भदसेरा, धनगांवा, डुमरिया, रनी, कृतपुरा, गाजोडीह, कुरमुरी, कुसूमही, इटहरी, निर्भय डिहरा और सुरमना मौजा। चरपोखरी अंचल के केशवपुर, कुमहैला, कुसुमी, सोनबरसा व सुंदरपुर मौजा। गड़हनी अंचल के बागवा, बहरी, बड़ौरा, करनौल चांदी, धमनिया, धंधौली, गड़हनी, करनौल, काउप व पड़रिया मौजा शामिल है।
तेजी से रैयतों को भेजा जा रहा नोटिस
पहले चरण में गड़हनी, चरपोखरी और तरारी के रैयतों को नोटिस भेज कर जल्द से जल्द कागजात जमा करने का अनुरोध किया गया है। कागजात जमा होते ही जांच कर मुआवजे की राशि भेजी जाएगी। दूसरे चरण में उदवंतनगर और कोईलवर के रैयतों को मुआवजा दी जाएगी।- सत्य प्रकाश, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भोजपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।