Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा में 32 लोगों को क्यों गिरफ्तार किया गया? बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन

    Ara News एसपी राज के आदेश पर चलाए गए छापेमारी अभियान में 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें पुलिस पर हमले आर्म्स एक्ट एनडीपीएस एक्ट पॉक्सो एक्ट हत्या के प्रयास शराब पीने और शराब बिक्री करने के आरोपी शामिल हैं। इसके अलावा 233 लीटर देसी शराब बरामद की गई और 280 लीटर शराब का पास विनष्ट किया गया।

    By Deepak Singh Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 03 Jan 2025 08:50 PM (IST)
    Hero Image
    आरा के एसपी आईपीएस राज (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: एसपी राज के आदेश पर कांड में वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी एवं शराब बरामदगी काे लेकर चलाए गए छापेमारी अभियान में 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें पुलिस पर हमले में एक, आर्म्स एक्ट में एक, एनडीपीएस एक्ट में दो, पॉक्सो एक्ट में एक, हत्या के प्रयास में चार,शराब पीने में 15 एवं शराब बिक्री करने में चार पुलिस के हत्थे चढ़े है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब 233 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। करीब 280 लीटर शराब का पास विनष्ट किया गया है। अभियान के दौरान 13 जमानतीय, 18 अजमानतीय एवं एक कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया है।

    वाहन चेकिंग के दौरान 600 वाहनों की जांच की गई। 63 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। धोबहां थाना पुलिस ने दो दिनों के अंदर शराब के साथ तीन को पकड़ा है।

    होटल गोली कांड व मारपीट में चार आरोपित गिरफ्तार

    भोजपुर टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार स्थित होटल में बर्थ डे पार्टी के दौरान खाने का आर्डर विलंब से आने को लेकर उपजे विवाद में घटित मारपीट व फायरिंग मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को एसपी राज ने प्रेस वार्ता में बताया कि होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपितों की पहचान की है।

    पहचान के बाद दोनों पक्षों से दो-दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। सीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। किसने गोली चलाई है, यह भी सीसीटीवी फुटेज में आ गया है। आगे भी गिरफ्तारी की जाएगी।

    फायरिंग से जुड़े केस में होटल के दो वेटरों कृष्णागढ़ थाना केे सोहरा गांव निवासी मनोज कुमार एवं नवादा थाना के पकड़ी निवासी अमर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जबकि, वेटर के साथ मारपीट के मामले में जगदीशपुर के सियरूआं निवासी पुरूषोत्तम कुमार एवं बाबू बाजार निवासी राजू यादव को पकड़ा गया है।

    गोली कांड में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी हुई है। कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा गांव निवासी होटल में काम करने वाले वेटर मनोज कुमार के बयान पर हुई दूसरी प्राथमिक में मुसा यादव, आशीष प्रकाश, राजू यादव व पुरूषोतम कुमार समेत चार को नामजद एवं अन्य 10 से 15 अज्ञात को आरोपित किया गया है।

    ये है पूरा मामला

    प्राथमिक में वेटर मनोज कुमार ने कहा है कि एक जनवरी की शाम जब वे होटल में वेटर का काम कर रहे थे कि उसी क्रम में खाने का आर्डर देने में विलंब हुआ तो मूसा यादव द्वारा उसे गाली-गलौज किया जाने लगा एवं गाली-गलौज के क्रम में ही एक शीशे का ग्लास द्वारा तोड़ दिया गया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मूसा यादव द्वारा धक्का-मुक्की कर उन्हें नीचे गिरा दिया गया।

    कुछ देर बाद अपने साथी आशीष कुमार,राजू यादव, पुरुषोत्तम कुमार एवं अन्य 10 से 15 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर होटल आ धमके और जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया गया।

    वेटर को होटल से मारते एवं घसीटते हुए सड़क तक ले जाने का आरोप है। इस दौरान पुलिस वहां पहुंची तो सभी वहां से भाग निकले। मारपीट के क्रम में पाकेट से पैसा एवं गले से सोने का चेन छीने जाने का आरोप लगाया गया है।

    वेटर मनोज ने यह भी कहा है कि उसके होटल के मालिक राजू कुमार के भाई अनूप कुमार जब सदर अस्पताल गए तो वहां पर भी पुलिस के सामने मूसा यादव,राजू यादव एवं पुरुषोत्तम कुमार द्वारा उन्हें गाली-गलौज किया गया एवं उनके साथ मारपीट भी की गई।

    बता दें कि बर्थडे पार्टी में मारपीट व फायरिंग में एक पक्ष के गोली लगने से जख्मी युवक महादेवा रोड निवासी आशीष कुमार द्वारा 15 से 20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिक कराई गई है।

    Patna News: बिहार में BSNL की यह सेवा हो जाएगी बंद, 15 जनवरी तक अंतिम मौका, सरकार ने लिया फैसला

    Gopalganj News: गोपालगंज में दिनदहाड़े क्यों होने लगी मुठभेड़? पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर हुई फायरिंग