Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: बिहार में BSNL की यह सेवा हो जाएगी बंद, 15 जनवरी तक अंतिम मौका, सरकार ने लिया फैसला

    बीएसएनएल 3जी सेवा बंद होने वाली है! 15 जनवरी से पहले अपने बीएसएनएल सिम को फोर-जी में अपडेट कराएं। नया सीम नजदीकी सुविधा केंद्र या बीएसएनएल कार्यालय में प्राप्त करें। अब तक आधा दर्जन जिलों में थ्री-जी डाटा सुविधा पूरी तरह बंद कर दी गई है। वर्ष 2017 से पहले वाले सिम बदले जा रहे हैं। सिम बदलने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

    By Nalini Ranjan Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 02 Jan 2025 10:01 PM (IST)
    Hero Image
    बीएसएनएल की 3जी सेवा हो जाएगी पूरी तरह से बंद (जागरण)

    नलिनी रंजन, पटना। Bihar News: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) मार्च तक 4जी नेटवर्क पर काम करने लगेगा। साथ ही पूर्व से चल रहे 3जी नेटवर्क को बंद कर दिया जाएगा। वर्तमान में बीएसएनएल के पास 40 लाख उपभोक्ता हैं, इसमें 50 प्रतिशत से अधिक एक्टिव हैं। बताया जाता है कि पहले चरण में बीएसएनएल ने मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, कटिहार, मोतिहारी में 3जी नेटवर्क बंद कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद अब पटना सहित अन्य जिलों के 3जी नेटवर्क को बंद किया जाएगा। इससे 3जी सिम रखने वाले ग्राहकों को केवल कालिंग की सुविधा होगी, उनके पास डाटा की सुविधा नहीं मिल जाएगी।

    इस बाबत बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक आरके चौधरी ने बताया कि फोर-जी नेटवर्क राज्य के विभिन्न जिलों में यह पूरी तरह अपडेट हो गया है। ऐसे में आधा दर्जन जिलों में थ्री-जी डाटा सुविधा पूरी तरह बंद कर दी गई है। शेष हिस्सों में 15 जनवरी से यह बंद किया जा रहा है।

    थ्री-जी सिम के बदले मुफ्त में पाएं नया सिम

    बीएसएनएल मोबाइल सेवा प्रधान महाप्रबंधक शंकर प्रसाद ने बताया कि यदि आपके पास 3जी सिम है तो उसे बदल कर फोर-जी सिम प्राप्त कर लें। इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

    ग्राहक इसके लिए अपने नजदीकी ग्राहक सुविधा केंद्र या बीएसएनएल कार्यालय जाएं। वहां पुराना सिम जमा कराने पर बदले में नया सिम दे दिया जाएगा।

    ग्राहकों को केंद्र पर अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर जाना होगा। उन्होंने कहा वर्ष 2017 से पहले वाले सिम बदले जा रहे हैं। नया मिलने वाला सिम फाइव जी को भी सपोर्ट करेगा।

    भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी है, जो भारत में व्यापक रूप से दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती है। यह कंपनी 15 सितंबर 2000 को शामिल की गई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

    बीएसएनएल की सेवाओं में शामिल हैं

    • मोबाइल सेवाएं: बीएसएनएल प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें विभिन्न प्लान और वाउचर शामिल हैं।
    • लैंडलाइन सेवाएं: बीएसएनएल लैंडलाइन सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें विभिन्न प्लान और वाउचर शामिल हैं।
    • ब्रॉडबैंड सेवाएं: बीएसएनएल ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें विभिन्न प्लान और वाउचर शामिल हैं।
    • फाइबर सेवाएं: बीएसएनएल फाइबर सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें विभिन्न प्लान और वाउचर शामिल हैं।
    • कई तरह के सस्ते ऑफर: बीएसएनएल के सस्ते ऑफर के चलते लोग इसे पसंद करते हैं।

    यह भी पढ़ें

    Ara News: आरा के लोगों ने BSNL की चांदी कर दी, 22 दिनों में जुड़ गए रिकॉर्डतोड़ ग्राहक; कई करवा रहे सिम पोर्ट

    Prashant Kishor: अनशन पर 'अड़े' प्रशांत किशोर मुश्किल में पड़े, एक्शन में आया प्रशासन और दर्ज कर ली FIR