Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा के लोगों ने BSNL की चांदी कर दी, 22 दिनों में जुड़ गए रिकॉर्डतोड़ ग्राहक; कई करवा रहे सिम पोर्ट

    Ara News बिहार के आरा में बीएसएनएल सिम की डिमांड बढ़ गई है। आरा-बक्सर के मार्केट परिचालन हेड रतीश कुमार के मुताबिक तीन जुलाई को निजी कंपनियों द्वारा मोबाइल रिचार्ज महंगा होने के बाद उपभोक्ताओं की पहली पसंद बीएसएनएल हो गई है। कई लोग तो अपने दूसरे सिम को पोर्ट करवा रहे हैं। 2283 उपभोक्ता बीएसएनएल में शिफ्ट हो गए।

    By Kanchan Kishore Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 27 Jul 2024 04:09 PM (IST)
    Hero Image
    आरा में बीएसएनएल सीम की डिमांड बढ़ी (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनियों ने अपने रिचार्ज मूल्य को संशोधित किया तो सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड का लॉटरी लग गई। केवल आरा में ही इस महीने अबतक 10228 नए उपभोक्ता जुड़े। वहीं, दूसरी कंपनियों के पोर्ट के माध्यम से कूद कर बीएसएनएल में आने वाले ग्राहकों की संख्या 2283 रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा-बक्सर मार्केट में बीएसएनएल बनी उपभोक्ताओं की पहली पसंद

    आरा-बक्सर के मार्केट परिचालन हेड रतीश कुमार ने बताया कि तीन जुलाई को निजी कंपनियों द्वारा मोबाइल टैरिफ महंगा होने के बाद से उपभोक्ताओं की पहली पसंद भारत संचार निगम लिमिटेड हो गई है और उनका रुझान सरकारी कंपनी की ओर बढ़ा है।

    2283 उपभोक्ता बीएसएनएल में शिफ्ट हुए

    2283 हजार उपभोक्ता निजी कंपनियों को छोड़कर बीएसएनएल (BSNL) मे शिफ्ट हुए हैं। उन्होंने बताया कि तीन जुलाई के पहले भोजपुर एवं बक्सर जिले में औसत 60 से 70 नए कनेक्शन प्रति दिन दिए जा रहे थे। इसमें नौ गुना वृद्धि हो गई है। बीएसएनएल आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशी तकनीक से निर्मित 4जी मोबाईल बीटीएस दोनों जिला मे लगना शुरू हो गया है।

    जिसमे स्पीड काफी अच्छी मिल रही है और मोबाईल नेटवर्क सुदृढ़ हो रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को पहले से बेहतर सेवा मिलेगी। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल थ्री जी मोबाइल उपभोक्ताओं मुफ्त में 4 जी में सिम अपग्रेड करा सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता बीएसएनएल कार्यालय या नजदीक के बीएसएनएल रीटेलर से संपर्क कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें

    Smart Meter: ' डर से 1 पंखा चलाते हैं', ग्रामीणों ने की स्मार्ट मीटर की शिकायत, कहा- 1800 रुपये बिल आ रहा

    Patna News: बिहटा-औरंगाबाद के बीच बिछेगी रेल लाइन, भूमि अधिग्रहण को लेकर नई जानकारी आई सामने