Gopalganj News: गोपालगंज में दिनदहाड़े क्यों होने लगी मुठभेड़? पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर हुई फायरिंग
Gopalganj News गोपालगंज में पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जीप में टक्कर मारकर भागने के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दो को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार देसी कट्टा और दो खोखा बरामद किए हैं। इलाके में दहशत है।
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। Gopalganj News: गोपालगंज के जादोपुर रोड में बुधवार की देर रात नगर थाना की पुलिस की पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने पुलिस का लोगो लगी नंबर प्लेट की कार को देखकर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस की जीप देखकर कार सवार बदमाशों ने जीप में टक्कर मारने के बाद भागने लगे।
वहीं पुलिस जीप सवार दारोगा भी कार का पीछा करते हुए इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी। वहीं पुलिस जीप जैसे ही कार का पीछा करते हुए काकड़पुर गांव के समीप पहुंची की कार सवार बदमाशों ने पुलिस जीप पर फायरिंग कर दी। वहीं पुलिस के जवाबी कार्रवाई में कार सवार एक युवक के पैर में गोली लग गई।
घटना के बाद पुलिस ने पुलिस की गोली से जख्मी नगर थाना क्षेत्र के काकड़पुर गांव निवासी राजू राम व जादोपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजेपुर गांव निवासी अभिषेक राम को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मौके से क्षतिग्रस्त कार, देसी कट्टा व दो खोखा को बरामद किया।
होटल के नजदीक चल रही थी वाहनों की जांच
जानकारी के अनुसार, नगर थाना के दारोगा आमीर हुसैन शहर के जादोपुर रोड स्थित एक होटल के समीप बुधवार की देर रात करीब 11 बजे वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने एक कार को देखा जिसके नंबर प्लेट पर पुलिस को लोगो लगा था। वहीं पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद कार सवार बदमाश पुलिस से बचने के लिए जीप में टक्कर मारकर कार लेकर भागने लगे।
वहीं पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। वहीं जैसे ही कार सवार बदमाश काकड़पुर गांव में पहुंच की पुलिस को पीछे आते देखकर पुलिस जीप पर फायरिंग कर दी। वहीं पुलिस जीप पर फायरिंग होने के बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई। कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। वहीं कार सवार सभी बदमाश भागने लगे। वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में राजू राम के पैर में गोली लग गई।
इसके बाद जख्मी हालत में सभी भागने लगे। वहीं नगर थाना से भारी संख्या में पुलिस फोर्स जाने के बाद कार छोड़कर फरार हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई। इस दौरान पुलिस ने जख्मी हालत में घर में पड़े राजू राम व अभिषेक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
वहीं जख्मी राजू राम को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। यहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को बरामद कर ली। वहीं कार के अंदर रखे गए एक देसी कट्टा व मौके से दो खोखा भी पुलिस ने बरामद किया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
मुठभेड़ के बाद एसपी व एसडीपीओ मौके पर पहुंचे
नगर थाना क्षेत्र के काकड़पुर गांव में पुलिस व कार सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़ की घटना के बाद एसपी अवधेश दीक्षित व सदर एसडीपीओ प्रांजल गुरुवार को मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। साथ ही एफएसएल की टीम को पूरे मामले की जांच कर सैंपल एकत्रित करने का निर्देश दिया।
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस का लोगो लगाकर कार सवार बदमाश कहा गए थे। कहा से आ रहे थे। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं कार सवार फरार दो युवकों की भी तलाश की जा रही है।
इस दौरान एसपी ने काकाड़पुर गांव के एक-एक व्यक्ति से भी पूछताछ की। साथ ही गोलीबारी किसकी तरफ से पहले की गई। इसके बारे में भी एसपी ने गांव के लोगों ने जानकारी ली।
पुलिस की गोली लगने के बाद भी भाग गया था राजू राम
काकड़पुर गांव में पुलिस व कार सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना के बाद राजू राम के पैर में गोली लगी गई। इस दौरान राजू रात के अंधेरे में पुलिस की नजरों से बचते हुए अपने घर चला गया। घर पर जाने के बाद वह जख्मी हालत में ही कंबल ओढ़कर बैठे रहा। पुलिस जब उसके घर छापेमारी करने पहुंची तो देखा की कंबल में खून लगा है। जिसके बाद पुलिस ने कंबल को भी जब्त कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।