Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nawada News: नवादा के पुराने रेलवे स्टेशन पर लगी आग, मचा हड़कंप, बुक स्टॉल समेत अन्य सामान जलकर राख

    Nawada News नवादा पुराने स्टेशन के एक नंबर प्लेट फार्म पर बुधवार को अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लकड़ी के बने बुक स्टाल को अपने आगोश में ले लिया। आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने दल-बल के साथ दो दमकल लेकर घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया ।

    By mukeshp pandeyEdited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 01 Jan 2025 07:02 PM (IST)
    Hero Image
    नवादा पुराने स्टेशन पर लगी आग (जागरण)

    जागरण संवाददाता, नवादा। Nawada News: नवादा के पुराने रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म स्थित जेनरेटर कक्ष के समीप बुक स्टॉल में अचानक बुधवार को आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते लकड़ी का बना बुक स्टॉल को अपने आगोश में ले लिया। इसके साथ ही आस-पास में भी आग तेजी से फैलने लगा। उस रास्ते से गुजर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन पर रहने वाले भिखारी व अन्य लोग अपने-अपने सामान हटाने में जुट गए। वहीं आसपास के लोगों की भीड़ स्टेशन परिसर में लग गई। लोगों ने फोन कर अग्निशमन विभाग के अधिकारी को फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सोमबहादुर तमांग दल-बल के साथ दो दमकल लेकर घटना स्थल पर पहुंचे।

    इसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी आग बुझाने में जुट गए, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तबतक बुक स्टॉल पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इसके अलावा बुक स्टाल से सटे रेलवे के यातायात निरीक्षक राजेश सिन्हा के कार्यालय में आग फैल गया था। लेकिन कोई क्षति नहीं हुई है। ऐसे रेलवे के अधिकारी शॉट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगा रहे हैं। लेकिन घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

    आग लगने पर निम्नलिखित कदम उठाए जा सकते हैं 

    • शांति बनाए रखें: आग लगने पर सबसे पहले शांति बनाए रखें और स्थिति का मूल्यांकन करें।
    • आग बुझाने के उपकरणों का उपयोग करें: आग बुझाने के लिए आग बुझाने वाले उपकरणों का उपयोग करें, जैसे कि आग बुझाने वाली मशीन या आग बुझाने वाला पाउडर।
    • आग को हवा से दूर रखें: आग को हवा से दूर रखने के लिए दरवाजे और खिड़कियों को बंद कर दें।
    • बिजली के स्विच को बंद करें: आग लगने पर बिजली के स्विच को बंद कर दें ताकि आग और न बढ़े।
    • लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं: आग लगने पर लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं और उन्हें आग से दूर रखें।
    • आग बुझाने वाली सेवाओं को बुलाएं: अगर आग बहुत बड़ी है और आप उसे बुझाने में असमर्थ हैं, तो आग बुझाने वाली सेवाओं को बुलाएं।
    • आग के कारण का पता लगाएं: आग लगने के बाद, आग के कारण का पता लगाएं और उसे भविष्य में रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

    Bhagalpur News: भागलपुर में इन वाहन मालिकों पर होगा एक्शन, नए SSP ने कर दिया एलान; कहा- अब ये सब नहीं चलेगा

    Bihar Teacher Salary: बिहार के सरकारी शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, सैलरी को लेकर सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी