Bhagalpur News: भागलपुर में इन वाहन मालिकों पर होगा एक्शन, नए SSP ने कर दिया एलान; कहा- अब ये सब नहीं चलेगा
Bhagalpur News भागलपुर के नए एसएसपी ने पदभार संभालते ही एक्शन के मोड में आ गए हैं। उन्होंने साफ-साफ बता दिया है कि किन वाहन मालिकों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त प्रयास किए जाएंगे। साइबर क्राइम को लेकर भी उन्होंने बात की। उन्होंने कहा कि सभी थानाक्षेत्र में भी जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: अपराध नियंत्रण मेरी प्राथमिकता रहेगी। लोग सुकून से रहें ऐसी विधि-व्यवस्था बनाएंगे। महिलाएं निर्भय हो घरों से निकलें और वापस आएं। बच्चों-महिलाओं से जुड़े लैंगिक अपराध और कमजोर तबकों के उत्पीड़न से जुड़े अपराधों पर अंकुश लगाने का सख्त प्रयास करेंगे। मंगलवार को भागलपुर के नए एसएसपी के रूप में योगदान देते ही हृदयकांत ने यह बातें कह अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं।
भागलपुर के एसएसपी ने कहा कि बदलते दौर में पुलिस के समक्ष बड़ी चुनौती के रूप में साइबर अपराध आया है। जिससे लड़ने के लिए सबसे बड़ा हथियार जागरूकता का है। स्कूल-कालेजों में इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सभी थानाक्षेत्र में भी जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा।
वाहन मालिकों से बोले- अब यह सब नहीं चलेगा
एसएसपी ने कहा कि अब यह नहीं चलेगा कि कार-बाइक खरीद लिए और ट्रैफिक रूल्स की जानकारी न रखें। उन्होंने कहा कि मोटर व्हैकिल एक्ट के नियमों को भी जानना जरूरी है। गाड़ियां लें तो यातायात नियमों का अनुपालन करना जरूरी है।
बीच सड़क पर कानून का पाठ पढ़ाया जाएगा
एसएसपी ने बातचीत के दौरान लहजा बदलते हुए कहा कि मैं एक दिन पहले आकर शहर में ट्रैफिक गतिविधियों को देखा तो दंग रह गया। यहां बाइक-कार में फ़ैन्सी नंबर लगाने वाले भी दर्जनों दिखें। उन्हें मोटर व्हैकिल एक्ट का भान कराना होगा।
उनकी नंबर प्लेट सार्वजनिक जगहों पर उतरवा कर उन्हें कानून अनुपालन का अहसास कराया जाएगा। उन्होंने कहा संवेदनशील भागलपुर में लोगों से सीधा पारदर्शी संवाद रखूंगा।
एसएसपी की ड्यूटी
कानून और व्यवस्था बनाए रखना: एसएसपी का मुख्य काम जिले या शहर में कानून और व्यवस्था बनाए रखना होता है।
अपराध नियंत्रण: एसएसपी अपराधों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए योजनाएं बनाता है और उनका कार्यान्वयन करता है।
पुलिस बल का प्रबंधन: एसएसपी पुलिस बल का प्रबंधन करता है, जिसमें पुलिसकर्मियों की नियुक्ति, प्रशिक्षण और स्थानांतरण शामिल हैं।
जांच और अभियोजन: एसएसपी अपराधों की जांच और अभियोजन की देखरेख करता है।
सार्वजनिक सुरक्षा: एसएसपी सार्वजनिक सुरक्षा के लिए योजनाएं बनाता है और उनका कार्यान्वयन करता है।
सामुदायिक पुलिसिंग: एसएसपी सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देता है, जिसमें पुलिस और स्थानीय समुदाय के बीच संबंधों को मजबूत करना शामिल है।
शासनिक कार्य: एसएसपी प्रशासनिक कार्यों को भी देखता है, जैसे कि बजट का प्रबंधन और पुलिस विभाग के संसाधनों का उपयोग।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।