Buxar News: बक्सर में 12 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन
Buxar News बक्सर के एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर जिले में लगातार बदमाशों और आरोपियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। मंगलवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों से 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया साथ ही 105 वारंट का निष्पादन किया गया। शराब के विरुद्ध अभियान में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 143 लीटर शराब जब्त की गई।
जागरण संवाददाता, बक्सर। Buxar News: पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में लगातार कार्रवाई जारी है। इसके तहत मंगलवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामलों में जहां 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, वहीं कोर्ट से जारी आदेश के आलोक में 105 वारंट का निष्पादन किया गया है। बता दें कि बक्सर के एसपी क्राइम पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस को मुस्तैद रहने की सलाह दी है।
शराब के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत तस्करी की शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान तस्करों के पास से 21 लीटर अंग्रेजी तथा 122 लीटर देसी शराब जब्त की गई है, जबकि शराब के नशे में तीन लोगों को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए कोर्ट को सुपुर्द कर दिया गया। बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर सक्रिय हैं।
इन पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। हालांकि, कई जगहों पर पुलिस की लापरवाही भी दिखाई देती है।
आईपीएस अधिकारी की ड्यूटी
कानून और व्यवस्था बनाए रखना: आईपीएस अधिकारी अपने क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होते हैं।
अपराध नियंत्रण: वे अपराध की रोकथाम और नियंत्रण के लिए काम करते हैं।
पुलिस बल का नेतृत्व: आईपीएस अधिकारी पुलिस बल का नेतृत्व करते हैं और उनके कार्यों की देखरेख करते हैं।
जांच और अभियोजन: वे अपराधों की जांच करते हैं और अभियोजन के लिए आवश्यक कार्रवाई करते हैं।
सार्वजनिक सुरक्षा: आईपीएस अधिकारी सार्वजनिक सुरक्षा के लिए काम करते हैं और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
प्रशासनिक कार्य: वे पुलिस विभाग के प्रशासनिक कार्यों में भी शामिल होते हैं।
आईपीएस अधिकारी अपने कार्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न पुलिस इकाइयों और एजेंसियों के साथ मिलकर काम करते हैं। सभी थाना के थानाध्यक्ष आईपीएस को रिपोर्ट करते हैं और सभी केस का ब्योरा देते हैं।
ये भी पढ़ें
Bihar Police News: सिवान के पुलिस कर्मियों के लिए बना नया नियम, DIG के आदेश से मचा हड़कंप
Bhagalpur News: भागलपुर में इन वाहन मालिकों पर होगा एक्शन, नए SSP ने कर दिया एलान; कहा- अब ये सब नहीं चलेगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।