Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 साल का सपना साकार... वंदे भारत से तय करें कश्मीर का सफर; 17 फरवरी को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 11:25 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को कश्मीर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन जम्मू से श्रीनगर तक चलेगी और रास्ते में कई खूबसूरत जगहों से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन में कई खासियतें हैं जैसे कि यह बर्फ में भी चल सकती है और इसमें हीटिंग सिस्टम भी है। इस परियोजना का पूरा होना देश के लिए मील का पत्थर है।

    Hero Image
    पीएम मोदी 17 फरवरी को कटड़ा से श्रीनगर पहली ट्रेन का उद्घाटन करेंगे।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। Kashmir Train Journey: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 17 फरवरी को कश्मीर के लिए ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए तैयारियां जोरों से चल रही है।

    उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना के पूरा होना देश के लिए एक मील का पत्थर है। इस ट्रैक पर पहले से ही सभी सुरक्षा मानकों की जांच की जा चुकी है।

    वर्षों का सपना हुआ साकार

    अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री जम्मू संभाग से विशेष रूप से डिजाइन की गई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाएंगे। वर्षों के समर्पण, इंजीनियरिंग प्रतिभा और अथक प्रयासों के बाद कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी का लंबे समय से सभी को इंतजार था। यह रेल सेवा शुरू होने से आखिरकार सभी का सपना साकार हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- चारों तरफ बर्फ और ऊंचे पहाड़... कश्मीर जाने वाली वंदे भारत कराएगी स्विट्जरलैंड जैसा एहसास, ये होंगे स्टेशन

    वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) जल्द ही इस ऐतिहासिक मार्ग पर चलेगी। इस रेल खंड में भारतीय रेलवे ने देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित पुलों को पार करते हुए कई सफल परीक्षण किए हैं।

    इनमें 331 मीटर ऊंचा अंजी खड पुल और 359 मीटर ऊंचा चिनाब पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल होने का गौरव रखता है। यह एफिल टावर से भी ऊंचा है। ये पुल न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाते हैं बल्कि भारत की तकनीकी और ढांचागत क्षमता को भी प्रदर्शित करते हैं।

    क्या है इस ट्रेन की खासियत?

    वहीं, वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को विशेष रूप से कटडा-श्रीनगर रेल मार्ग पर जम्मू-कश्मीर की कठोर सर्दियों की परिस्थितियों में संचालित करने के लिए डिजाइन किया गया है। अधिकारियों के अनुसार इसमें उन्नत जलवायु प्रतिरोधी तकनीकें शामिल हैं, जिसमें हीटिंग सिस्टम शामिल हैं, जो पानी और जैव शौचालय टैंक को जमने से रोकते हैं।

    इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि एयर ब्रेक प्रणाली को शून्य से कम तापमान में भी सुचारू संचालन के लिए अनुकूलित किया गया है।

    वंदे भारत एक्सप्रेस में ड्राइवर के फ्रंट लुकआउट ग्लास को स्वचालित रूप से डिफ्रास्ट करने के लिए विंडशील्ड में एम्बेडेड हीटिंग तत्व भी शामिल हैं, जो अत्यधिक सर्दी की स्थिति में स्पष्ट दृश्यता सुनिश्चित करते हैं। 17 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा हरि झंडी दिखाए जाने के साथ ही इस ट्रैक पर रेल सेवा भी शुरू हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Train to Ladakh: कश्मीर के बाद अब लद्दाख तक ट्रेन पहुंचाने की तैयारी, रेल मंत्री ने दी जानकारी