Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train to Ladakh: कश्मीर के बाद अब लद्दाख तक ट्रेन पहुंचाने की तैयारी, रेल मंत्री ने दी जानकारी

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 09:24 AM (IST)

    Train to Ladakh जम्मू-कश्मीर से लद्दाख तक रेलवे कनेक्टिविटी बहाल करने की तैयारी शुरू हो गई है। श्रीनगर-लेह रेल लाइन का सर्वे तेजी से हो रहा है। जम्मू-कश्मीर के लिए रेल बजट में 844 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। जल्द ही श्रीनगर से लद्दाख के लिए वंदे भारत ट्रेन भी चलाई जाएगी। लद्दाख तक रेलवे ट्रैक सैन्य व नागरिक यात्रा को सुगम बनाएगा।

    Hero Image
    श्रीनगर-लेह रेल लाइन का सर्वे तेजी से जारी (फाइल फोटो)

    दिनेश महाजन, जम्मू। कश्मीर को ट्रेन से शेष भारत से तो जोड़ लिया गया है। अब बारी है लद्दाख तक ट्रेन पहुंचाने की। इसके लिए श्रीनगर-लद्दाख रेल लाइन का भी सर्वे हो रहा है। यह बात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को जम्मू में वर्चुअल मोड पर हुई पत्रकारवार्ता में जम्मू कश्मीर के लिए रेल बजट जारी करते हुए कही।मंत्री ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए केंद्र ने बजट में 844 करोड़ आवंटित किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजी से हो रहा है नए रेल रूट पर सर्वे

    बर्फ से लदे पहाड़ों, नदियों और कठिन भौगोलिक स्थितियों के बीच लद्दाख तक रेलवे कनेक्टीविटी बहाल करने के लिए केंद्र सरकार ने कश्मीर के बाद अब इस परियोजना को चुनौती के रूप में लिया है।

    वैष्णव ने बताया कि प्रदेश में नए रेल रूट पर सर्वे तेजी से हो रहा है जिसमें श्रीनगर- लद्दाख, बारामुला- कुपवाड़ा रेल लाइन शामिल है। श्रीनगर से लद्दाख 434 किलोमीटर है।

    लद्दाख तक रेलवे ट्रैक सैन्य व नागरिक यात्रा को सुगम बनाएगा। लद्दाख में सड़क संपर्क बेहतर बनाया जा रहा है। अक्सर खराब मौसम व दुर्गम इलाका होने के चलते मुश्किलों से जूझना पड़ता है।

    जम्मू से ही कश्मीर के लिए चलेगी नई वंदे भारत

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को स्पष्ट कर दिया कि कश्मीर के लिए वंदे भारत ट्रेन जम्मू से ही चलेगी। कश्मीर जाने के लिए यात्रियों को पहले जम्मू स्टेशन पर पहुंचना होगा, इसके बाद उन्हें श्रीनगर के लिए रेलगाड़ी पर चढ़ना होगा। मौजूदा समय में जम्मू रेलवे स्टेशन को पूर्ण-विकसित करने का कार्य चल रहा है।

    इसके चलते फिलहाल, वंदे भारत कटड़ा-श्रीनगर के बीच चलाई जाएगी। जम्मू-श्रीनगर के बीच सीधी रेलसेवा शुरू हो जाएगी। जम्मू-श्रीनगर-जम्मू वंदे भारत को चलाने के लिए दो विशेष रैक कटड़ा पहुंच चुके हैं। कश्मीर तक रेल सेवा जल्द शुरू होने वाली है।

    यह भी पढ़ें- बर्फीले पहाड़, वादियां और वंदे भारत... आज कश्मीर के लिए दौड़ेगी देश की सुपरफास्ट ट्रेन, श्रीनगर तक तय होगा सफर

    कश्मीर तक पहुंच चुकी है ट्रेन

    कश्मीर तक ट्रेन का सपना पूरा हो चुका है। इंस्पेक्शन से जुड़ी सभी औपचारिकताएं भी पूरी हो गई हैं। अब बस श्रीनगर तक यात्रियों के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की देर है। पहले जहां जनवरी तक कश्मीर तक ट्रेन चलाने की तैयारी थी।

    वहीं, अब उम्मीद है कि फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में लोगों के लिए कश्मीर तक वंदे भारत व अन्य ट्रेनें चलना शुरू हो जाएंगी। अब क्योंकि निरीक्षण से जुड़े सभी काम हो चुके हैं तो संभावना है कि ट्रेन का कश्मीर तक सफर कुछ समय में पूरा हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- बर्फ, वादियां व खतरनाक पुल... दूसरी वंदे भारत का भी ट्रायल रन सफल; कटड़ा से पहुंची बडगाम, अब जुबां पर एक ही सवाल