Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारों तरफ बर्फ और ऊंचे पहाड़... कश्मीर जाने वाली वंदे भारत कराएगी स्विट्जरलैंड जैसा एहसास, ये होंगे स्टेशन

    कश्मीर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आपको स्विट्जरलैंड जैसा एहसास कराएगी। बर्फ से ढके ऊंचे पहाड़ और मनोरम दृश्य आपका मन मोह लेंगे। रास्ते में रियासी संगलदान बनिहाल काजीगुंड अनंतनाग और श्रीनगर जैसे खूबसूरत स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी। काजीगुंड और अनंतनाग स्टेशन सर्दियों में पूरी तरह से बर्फ से ढक जाते हैं जो पर्यटकों के लिए एक अनोखा अनुभव होगा।

    By Prince Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 31 Jan 2025 04:25 PM (IST)
    Hero Image
    कश्मीर तक वंदे भारत फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह तक चल सकती है (जागरण ग्राफिक)

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। Vande Bharat for Kashmir: कश्मीर तक ट्रेन का सपना पूरा हो चुका है। इंस्पेक्शन से जुड़ी सभी औपचारिकताएं भी पूरी हो गई हैं। अब बस श्रीनगर तक यात्रियों के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की देर है। पहले जहां जनवरी तक कश्मीर तक ट्रेन चलाने की तैयारी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अब उम्मीद है कि फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में लोगों के लिए कश्मीर तक वंदे भारत व अन्य ट्रेनें चलना शुरू हो जाएंगी। अब क्योंकि निरीक्षण से जुड़े सभी काम हो चुके हैं तो संभावना है कि ट्रेन का कश्मीर तक सफर कुछ समय में पूरा हो जाएगा।

    खास बात है कि जब ट्रेन कश्मीर तक जाएगी तो इस बीच ऐसे नजारें भी देखने को मिलेंगे जो सर्दियों में बर्फ से पूरी तरह ढक जाते हैं। यह दृश्य मनमोहक और मनोरम अनुभव वाले होंगे।

    फोटो कैप्शन: ट्रायल के दौरान कश्मीर तक दौड़ी ऑरेंज वंदे भारत (जागरण फोटो)

    उन नजारों को देखकर ऐसा लगेगा मानो स्विट्जरलैंड घूम रहे हो। चारों ओर बर्फ और स्टेशन के पार बर्फीले ऊंचे पहाड़। सर्दियों में तो पर्यटकों के लिए ये अनुभव बिल्कुल पैसा वसूल होगा। वहीं, गर्मियों के मौसम में भी ट्रेन का सफर काफी रमणीय और दिलचस्प होने वाला है।

    फोटो कैप्शन: कश्मीर तक दौड़ेगी देश की सुपरफास्ट ट्रेन (जागरण ग्राफिक)

    यह भी पढ़ें- Kashmir Vande Bharat Fare: कश्मीर पहुंची वंदे भारत, फ्लाइट से सस्ता है टिकट; कितना है दोनों के किराये में फर्क?

    किन स्टेशनों पर होगा ठहराव

    कश्मीर तक जाने वाली वंदे भारत कई स्टेशनों पर रुकेगी। दिल्ली से चलने वाली वंदे भारत मौजूदा समय में अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, पठानकोट कैंट और जम्मू तवी रुकती है। जिसके बाद सीधा ट्रेन सीधा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन रुकती है।

    यहां से ट्रेन का अगला पड़ाव कश्मीर के लिए शुरू होगा। इस दौरान ट्रेन रियासी, संगलदान, बनिहाल, काजीगुंड और अनंतनाग व श्रीनगर जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।

    काजीगुंड रेलवे स्टेशन में पर्यटकों को एक अलग अनुभव देखने को मिलेगा। सर्दियों में यह स्टेशन पूरी तरह बर्फ से ढक जाता है। रेलवे ट्रेक पर स्नो हटाने के लिए भी मशीनों की मदद ली जाती है। इसके अलावा श्रीनगर रेलवे स्टेशन का नजारा भी देखने वाला होगा। सर्दियों में बर्फ स्टेशनों के ऊपर जम जाती है। अनंतनाग रेलवे स्टेशन पर भी पर्यटक बर्फ का लुत्फ उठा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Train To Kashmir: 28 साल का सपना सच... वादियों में गूंजी वंदे भारत की छुक-छुक; माइनस में तापमान फिर भी नहीं थमे पहिये