Kashmir Vande Bharat Fare: कश्मीर पहुंची वंदे भारत, फ्लाइट से सस्ता है टिकट; कितना है दोनों के किराये में फर्क?
Vande Bharat Ticket Price for Kashmir शनिवार को कश्मीर (श्रीनगर) तक वंदे भारत का सफल ट्रायल हो चुका है। इस तरह अब श्रीनगर तक ट्रेन द्वारा भी जाया जा सकेगा। वहीं वंदे भारत का दिल्ली से कश्मीर तक टिकट का दाम कितना है और हवाई जहाज के टिकट से यह कितना कम है। आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। Train to Kashmir: कश्मीर तक ट्रेन का ख्वाब पूरा हो चुका है। आज कटड़ा से बडगाम तक वंदे भारत ने बिना बाधा पहुंचकर भारतीय रेलवे में नया कीर्तिमान रच दिया है। कश्मीर से कन्याकुमारी (Kashmir Vande Bharat Train Fare) का ट्रेन का ख्वाब मुकम्मल हो गया है। अब कभी भी पीएम मोदी कश्मीर तक ट्रेन को सवारियों के लिए हरी झंडी दिखा सकते हैं।
ऐसे में यह भी सवाल है कि कश्मीर तक जाने वाले वंदे भारत ट्रेन और हवाई जहाज (Kashmir Flight Train Fare) की टिकट के प्राइस में कितना अंतर है। चलिए इस आर्टिकल में रेल और हवाई जहाज के टिकट के दाम के बारे में बात करते हैं और जानते हैं कि कश्मीर जाने के लिए फ्लाइट बेस्ट है या फिर वंदे भारत ट्रेन।
ट्रेन से कितना होगा किराया
श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से श्रीनगर (Trains for Kashmir) के लिए तीन ट्रेनें चलेंगी। दो सुपरफास्ट और एक वंदे भारत। ऐसे में कश्मीर तक दौड़ने वाली ट्रेन में तीन श्रेणियां, एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टियर व एसी 3 टियर होंगी। हालांकि, अभी तक क्लियर नहीं है। लेकिन यहां से इनका किराया 2 हजार से 3 हजार तक हो सकता है।
कंफर्ट फील कराने के लिए यात्रियों को ट्रेन में हीटर, आरामदायक सीट, चार्जिंट प्वाइंट सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। दिल्ली से कश्मीर तक जाने वाली वंदे भारत के कई स्टॉपेज होंगे। इनमें अंबाला कैंट, लुधियाना, जम्मू तवी व श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा शामिल होगा। जब कश्मीर तक ट्रेन चलेगी तो यात्रियों को कटड़ा स्टेशन से ट्रांसशिपमेंट भी करना होगा।
यह भी पढ़ें- Photos: इतिहास में पहली बार... पहाड़ों पर बने सबसे ऊंचे पुल पर वंदे भारत, कश्मीर तक रेल का सपना हुआ सच
हवाई जहाज का किराया
दिल्ली से कश्मीर जाने वाली फ्लाइट्स की टिकट आमतौर से पांच हजार रुपये से शुरू होती है। यदि आज की तारीख के अनुसार देखें तो तो स्पाइस जैट की टिकट लगभग 6619 रुपये हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की टिकट 10,963 रुपये है। एयर इंडिया की टिकट करीब 11 हजार रुपये। इंडिगो की टिकट करीब 13 हजार रुपये है। हालांकि, टाइमिंग के हिसाब से टिकट के दामों में बदलाव भी है।
वंदे भारत या फ्लाइट क्या है बेस्ट?
दिल्ली से कश्मीर तक की दूरी लगभग 800 किलोमीटर है। वैष्णो देवी कटड़ा तक पहुंचाने के लिए वंदे भारत 8 घंटे का समय लेती है। वहीं, अब कश्मीर तक जाने के लिए दो घंटे अतिरिक्त लगेंगे।
इस हिसाब से ट्रेन द्वारा दिल्ली से कश्मीर तक की यात्रा 10 घंटे में तय होगी। वहीं, अगर हवाई जहाज से श्रीनगर जाना हो तो करीब डेढ़ घंटा लगता है। ऐसे में समय के हिसाब से फ्लाइट एक दम बढ़िया विकल्प है और अगर समय है और घूमना उद्देश्य है तो ट्रेन का ऑप्शन सबसे बेहतर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।